Home » राजस्थान » आवासीय और वेयर हाउस योजना लाने की तैयारी में जेडीए:पीडलयूसी बैठक में 68 करोड़ के विकास कार्यों को मिली स्वीकृति

आवासीय और वेयर हाउस योजना लाने की तैयारी में जेडीए:पीडलयूसी बैठक में 68 करोड़ के विकास कार्यों को मिली स्वीकृति

जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा एक आवासीय और एक वेयर हाउस योजना लाने की तैयारी की जा रही है। मंगलवार को जेडीए कमिश्नर आनन्दी की अध्यक्षता में मंथन सभागार में पीडब्ल्यूसी की बैठक में यह फैसला किया गया। इसके साथ ही 68 करोड़ रुपए के कार्य स्वीकृत किए गए।

जिसके तहत ग्राम बैनाड़ दौलतपुरा तहसील रामपुरा डाबड़ी में जेडीए स्वामित्व की भूमि पर आवासीय योजना सृजित करने का अनुमोदन किया गया है। इसके साथ ही सिराणी गणपतपुरा स्थित जेडीए स्वामित्व की भूमि 7.52 हैक्टेयर में सामान्य वेयर हाउस योजना सृजित करने का अनुमोदन किया गया।

बैठक में जोन-14 में लैंण्ड पुलिंग स्कीम ग्राम शिवदासपुरा, चन्दलाई और बरखेड़ा, चाकसू में डिमार्केशन और सड़क निर्माण के साथ ही अन्य विकास कार्यों के लिए 29 करोड़ 40 लाख रुपए की कार्योत्तर प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति दी गई।

इसके साथ ही जोन-9 के सेक्टर रोड पर स्ट्रीट लाईट लगाने और झोटवाड़ा आरओबी पर स्ट्रीट लाईन लगाने के अतिरिक्त कार्य करवाये जाने की स्वीकृति जारी की गई। वहीं बैठक में जोन-11 में लैंण्ड पुलिंग स्कीम ग्राम अचरावाला, जयसिंहपुरा उर्फ तेजावाला और अभयपुरा, डिग्गी मालपुरा रोड पर डिमार्केशन और सड़क निर्माण कार्यों के लिए 30 करोड़ 98 लाख रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति दी गई।

इसके साथ ही बैठक में जेडीए की दीनदयाल नगर आवासीय योजना ग्राम भम्भोरी में 33/11 केवी जीएसएस में विद्युतिकरण के लिए 3 करोड़ 28 लाख रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति दी गई। इसके साथ ही सीबीआई फाटक से 7 नंबर बस स्टेण्ड महल रोड, जगतपुरा तक 160 फीट रोड में आ रही एचटी-एलटी लाईन, ट्रांसफार्मर और आरएमयू शिफ्टींग कार्य हेतु और स्ट्रीट लाईट्स लगाने के लिए 4 करोड़ 10 लाख रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर