Home » राजस्थान » बर्न यूनिट को 10 लाख देंगे पंचायती राज मंत्री:ओटाराम देवासी ने विधायक कोष से राशि देन की दी स्वीकृति; कल LPG ब्लास्ट घायलों के परिवार से मिलने पहुंचे थे SMS

बर्न यूनिट को 10 लाख देंगे पंचायती राज मंत्री:ओटाराम देवासी ने विधायक कोष से राशि देन की दी स्वीकृति; कल LPG ब्लास्ट घायलों के परिवार से मिलने पहुंचे थे SMS

पंचायती राज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने बर्न वार्ड के लिए अपने विधायक कोष से 10 लाख रुपए का स्वीकृत पत्र जारी किया। ओटाराम देवासी ने बताया कि कल मैं एसएमएस हॉस्पिटल गया था। तब वहां की व्यवस्थाओं को देखा। मैं मुख्यमंत्री का अभिनंदन करता हूं कि जिन्होंने ने मामले में हाथों हाथ ही सहायता सेशन की थी।

उन्होंने बताया- विधायक और मंत्री होने के नाते मेरी तरफ से भी विधायक कोष से 10 लाख रुपए एसएमएस हॉस्पिटल के बर्न यूनिट के विकास कार्यों के लिए देने की घोषणा करता हूं। ताकि आने वाले समय में बर्न यूनिट का ज्यादा से ज्यादा सुधार हो।

उन्होने कहा- सेवा के कार्यों में जिस तरीके से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और हमारी सरकार ने काम किया। निर्दोष लोगों के साथ में इस हादसे में जिस तरीके की घटना हुई उनको संवेदना प्रकट करता हूं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर