Poola Jada
Home » राजस्थान » जयपुर में नाबालिग बच्चों ने दौड़ाई ओवर स्पीड एसयूवी:ट्रैक्टर को टक्कर मार डिवाइडर पर चढ़ी; पुलिस आने से पहले कार मौके से गायब

जयपुर में नाबालिग बच्चों ने दौड़ाई ओवर स्पीड एसयूवी:ट्रैक्टर को टक्कर मार डिवाइडर पर चढ़ी; पुलिस आने से पहले कार मौके से गायब

जयपुर में दो नाबालिग बच्चों ने ओवर स्पीड एसयूवी दौड़ाई। इस दौरान पहले ट्रैक्टर को टक्कर मारी और फिर कार डिवाइडर पर चढ़ गई। इधर, दुर्घटना थाना पुलिस मौके पर पहुंची उससे पहले ही मौके से क्षतिग्रस्त कार गायब हो गई।

घटना शहर के करणी विहार थाना के अलंकर कॉलेज के सामने का है। हादसा बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे का बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार हादसे के बाद दो बच्चे कार से बाहर निकले और वहां से भाग गए। बताया जा रहा है कि ये दो बच्चे भी घायल है।

करणी विहार थाने में इसी जगह पर ये हादसा हुआ था।
करणी विहार थाने में इसी जगह पर ये हादसा हुआ था।

लोगों ने कंट्रोल रूम पर दी थी सूचना

करणी विहार थाने की पीसीआर वैन में तैनात कॉन्स्टेबल रमेश ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम को सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर हादसे की सूचना मिली थी। इस पर पीसीआर की टीम मौके पर पहुंची तो वहां एक एसयूवी कार क्षतिग्रस्त पड़ी मिली थी।

मौके पर प्रत्यक्षदर्शी मुनेश था। मुनेश ने बताया कि सुबह कार ओवर स्पीड में थी। इसी दौरान कॉलेज के सामने खड़े एक ट्रैक्टर को पहले टक्कर मारी। इससे कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पर चढ़ गई।

हादसे में कार के एयरबैग खुल गए थे। कुछ देर में दो बच्चे कार में से उतरे और भाग गए। उन्हें भी हल्की चोंट लगी है। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना दुर्घटना वेस्ट थाने को दी गई थी।

ये प्रत्यक्षदर्शी मुनेश है। हादसे के दौरान ये वहीं पर मौजूद थे। इन्होंने ही पुलिस को बताया कि कार दो बच्चे चला रहे थे।
ये प्रत्यक्षदर्शी मुनेश है। हादसे के दौरान ये वहीं पर मौजूद थे। इन्होंने ही पुलिस को बताया कि कार दो बच्चे चला रहे थे।

दुर्घटना थाने की टीम पहुंची तो गायब मिली गाड़ी और ट्रैक्टर

दुर्घटना थाने के एएसआई रघुनंदन ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद टीम करीब 8:45 पर मौके पर पहुंची। यहां पहुंचे तो पता चला कि एक्सीडेंट में क्षतिगस्त कार को कार मालिक ले जा चुका है। जिस ट्रैक्टर को टक्कर मारी थी, वह भी वहां नहीं था।

लोगों से पता चला कि दो बच्चे इस कार को चला रहे थे। ऐसे में ऐसा माना जा रहा है कि दोनों बच्चों को हल्की चोट लगी है और शायद उनका इलाज किसी निजी हॉस्पिटल में चल रहा है। कार के नंबरों के आधार पर कार ​मालिक और घायलों की जानकारी ली जा रही है। अभी तक इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर