Home » राजस्थान » हाईवे पर चलता डंपर 2 सेकेंड में धरती में समाया:धमाके के साथ 25 फीट गहरा और चौड़ा गड्‌ढा हुआ, ड्राइवर को लोगों ने बचाया

हाईवे पर चलता डंपर 2 सेकेंड में धरती में समाया:धमाके के साथ 25 फीट गहरा और चौड़ा गड्‌ढा हुआ, ड्राइवर को लोगों ने बचाया

अलवर शहर में चलता डंपर अचानक सड़क धंसने से धरती में समा गया। सड़क धंसते ही 25 फीट चौड़ा और इतना ही गहरा गड्ढा बन गया। गड्‌ढे में डंपर के आगे का हिस्सा ऊपर और पीछे का पार्ट नीचे की ओर से था। इससे ड्राइवर की जान बच गई। ट्रक नेशनल हाईवे 248A से गुजर रहा था। उसमें मिट्‌टी भरी हुई थी। हादसा सुबह करीब 8:30 बजे हाईवे की सर्विस लेन पर हुआ।

सड़क धंसने और गड्‌ढे में डंपर गिरने से लंबा जाम लग गया। करीब साढ़े चार घंटे बाद क्रेन के जरिए डंपर को गड्‌ढे से निकाला गया। डंपर में करीब 20 टन वजन था। बताया जा रहा है कि सीवरेज और पानी की लाइन में लीकेज के कारण सड़क धंस गई।

ड्राइवर बोला- अचानक ट्रक नीचे गया, कुछ समझ नहीं आया ड्राइवर सहीराम ने बताया- डंपर में मिट्‌टी भरकर अलवर के पास बगड़ तिराहा जा रहा था। हनुमान सर्किल से करीब 500 मीटर आगे जेएस फॉर व्हील्स के सामने साइड वाली लेन पर था। अचानक ट्रक नीचे चला गया और मेरी आंखों के सामने अंधेरा छा गया था। इतना भी होश नहीं रहा कि केबिन से बाहर छलांग लगा सकूं। आसपास के लोगों ने बाहर निकाला था।

20 टन क्षमता की क्रेन के जरिए डंपर को निकालने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद 30 टन क्षमता की क्रेन मंगवाई गई। तब जाकर करीब साढ़े चार घंटे बाद डंपर निकाला जा सका।

अलवर शहर में हनुमान चौराहे से रामगढ़ रोड की तरफ हाईवे की सर्विस लेन पर सड़क धंसने से धरती में समाया डंपर।
अलवर शहर में हनुमान चौराहे से रामगढ़ रोड की तरफ हाईवे की सर्विस लेन पर सड़क धंसने से धरती में समाया डंपर।

प्रत्यक्षदर्शी ने कहा- दो सेकेंड में धंसा सड़क प्रत्यक्षदर्शी राजेश चौधरी ने बताया- अचानक तेज धमाके की आवाज आई। डंपर महज दो सेकेंड में ही सड़क धंसने से जमीन में चला गया। हाईवे पर लगातार वाहनों की आवाजाही रहती है। वाहन रुक गए और लंबी कतार लग गई।

पहले आई क्रेन से डंपर को नहीं निकाला जा सका। इसके बाद 30 टन क्षमता वाली क्रेन मंगवाई गई। इससे डंपर को निकाला गया।
पहले आई क्रेन से डंपर को नहीं निकाला जा सका। इसके बाद 30 टन क्षमता वाली क्रेन मंगवाई गई। इससे डंपर को निकाला गया।

लीकेज के कारण धंसी सड़क हाईवे के कुछ हिस्से का निर्माण करीब ढाई साल पहले हुआ था। करीब 10 किलोमीटर की रोड को 118 करोड़ रुपए में बनाया गया था। इस पर टोल प्लाजा भी है। हाईवे के नीचे पानी और सीवरेज की लाइन भी है। जानकारों का कहना है कि पानी की लीकेज से जमीन बैठ जाती है। इसे सड़क धंसने का कारण माना जा रहा है।

सड़क धंसने और उसमें डंपर के गिर जाने से हाईवे पर लंबा जाम लग गया।
सड़क धंसने और उसमें डंपर के गिर जाने से हाईवे पर लंबा जाम लग गया।
सड़क धंसने से हुए गड्‌ढे में कुछ इस तरह पड़ा हुआ था डंपर।
सड़क धंसने से हुए गड्‌ढे में कुछ इस तरह पड़ा हुआ था डंपर।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार