Home » धर्म/संस्कृति » प्रयागराज बॉर्डर पर लाखों श्रद्धालु फंसे:गंगा स्नान की जिद पर अड़े, प्रशासन वापस भेज रहा; आसपास के लोग सहारा बने

प्रयागराज बॉर्डर पर लाखों श्रद्धालु फंसे:गंगा स्नान की जिद पर अड़े, प्रशासन वापस भेज रहा; आसपास के लोग सहारा बने

बॉम्बे से आया हूं। ट्रेनें देरी से चल रही हैं। 4 दिन गाड़ी में बैठकर आया हूं। प्रशासन कह रहा है कि वापस चले जाओ। कैसे चले जाएं? चित्रकूट तक भी जाने नहीं दे रहे हैं। ताकि मैं वहां रुक कर एक-दो दिन बाद स्नान के लिए चला जाऊं। मेरे साथ महिला और बच्चे भी हैं।

ये दर्द है महाराष्ट्र से आए श्रद्धालु आत्माराम पाटिल का। आत्माराम बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर चित्रकूट में फंसे हैं। आत्माराम की तरह चित्रकूट के 25 किमी लंबे जाम में करीब 2 लाख श्रद्धालु मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज जाने के लिए जाम खुलने का इंतजार करते रहे। यह हाल प्रयागराज से सटे 8 जिलों से आने वाले रास्तों का है।

कई श्रद्धालु भूखे-प्यासे परिवार के साथ रास्ते में भटक गए, तो कई होटल लेकर रुकने को विवश हुए। इन्हें जहां रोका गया, वहां पर पानी, शौचालय तक की व्यवस्था नहीं रही। ठंड में लोग खुले में रात गुजारने को मजबूर हुए। प्रशासन उन्हें वापस लौटने के लिए कह रहा है, लेकिन उनका कहना है कि जब घर से निकले हैं तो गंगा स्नान करके ही जाएंगे।

प्रयागराज से सटे 8 जिलों के बॉर्डर सील किए गए हैं। हाईवे पर 2.5 लाख से ज्यादा वाहन फंसे रहे।
प्रयागराज से सटे 8 जिलों के बॉर्डर सील किए गए हैं। हाईवे पर 2.5 लाख से ज्यादा वाहन फंसे रहे।

प्रयागराज-भदोही-वाराणसी बॉर्डर पर 20 किमी लंबा, तो प्रयागराज-चित्रकूट बॉर्डर पर 10 किमी लंबा जाम रहा। प्रयागराज-कौशांबी बॉर्डर पर सड़क से पार्किंग तक 50 हजार तो, प्रयागराज- प्रतापगढ़ बॉर्डर पर 40 हजार वाहनों को रोका गया। प्रयागराज-जौनपुर बॉर्डर, जौनपुर जिले के बदलापुर में पुलिस ने प्रयागराज जाने वाली सभी बसों को रोक दिया।

पहले एक नजर महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं पर

यह मौनी अमावस्या पर कुंभ क्षेत्र की तस्वीर है।
यह मौनी अमावस्या पर कुंभ क्षेत्र की तस्वीर है।

दिल्ली से आए शत्रुघ्न कुमार ने कहा- यहां सवारी नहीं मिल रही है। मैं करीब 18 किमी. पैदल चल चुका हूं। परेशान हो गया हूं। सीनियर सिटिजन घिसट-घिसटकर चल रहे हैं। मेरे साथ मम्मी हैं। हमने जहां घाट मिला, वहीं मम्मी के साथ स्नान कर लिया है।

महाकुंभ क्षेत्र में ऐसे ही हमने करीब 20 श्रद्धालुओं से बात की। श्रद्धालुओं ने कहा- गंगा स्नान के लिए सबसे ज्यादा पैदल चलना पड़ा। बार-बार हमें इधर से उधर भेजा गया। बस यही परेशानी रही, अब वापस जाने के लिए भी मुसीबत उठानी पड़ेगी।

1. वाराणसी-प्रयागराज रूट की स्थिति

20 किमी लंबा जाम, 200 से अधिक बसें रूट पर फंसी वाराणसी की तरफ से प्रयागराज जाने वाले सभी वाहनों को भदोही बाबू सराय, औराई, गोपीगंज लालानगर, थाना ऊँज और बॉर्डर के पास रोक दिया गया है। वाराणसी में बुधवार शाम तक 20 किमी लंबा जाम वाराणसी से प्रयागराज जाने वाले सभी रूटों पर लगा रहा। पुलिस ने बैरियर लगा रखा है।

प्रयागराज की ओर जाने वाले बड़े वाहनों को वाराणसी में रोका गया है।
प्रयागराज की ओर जाने वाले बड़े वाहनों को वाराणसी में रोका गया है।

प्रयागराज जाने वाले करीब 40 हजार वाहनों को रोक दिया गया है। 10 हजार से ज्यादा वाहनों को पार्किंग में खड़ा करवाया गया है। जीटी रोड पर करीब 20 किमी लंबा जाम लगा हुआ है। महाकुंभ में जाने के लिए निकले हजारों लोग बस, कार और अन्य वाहनों में फंसे हैं। वाराणसी में वर्तमान में 50 से अधिक बसें स्टेशन पर हैं, जबकि 200 से अधिक बसें वाराणसी प्रयागराज रूट पर फंसी हैं।

यात्रियों ने क्या कहा छत्तीसगढ़ के कांकेर के रहने वाले वासुदेव भल्लदवार ने बताया- तीर्थ दर्शन के लिए आया हूं, लेकिन हमें रोक दिया गया है। यहां पानी-शौचालय की व्यवस्था नहीं हैं। सर्दियों के मौसम में खुले में रात काटने को मजबूर हैं।

आगरा के भोलेनाथ शर्मा ने बताया- मैं शाम को यहां आया था। हमें रोक दिया गया। यहां सुविधा नहीं है। बिजली भी नहीं है कि मोबाइल चार्ज हो सके। घर से संपर्क नहीं हो पा रहा है।

वाराणसी में मिर्जामुराद के पास प्रयागराज जाने वाले वाहनों को रोका गया है।
वाराणसी में मिर्जामुराद के पास प्रयागराज जाने वाले वाहनों को रोका गया है।

आगरा के ही प्रवीण कुमार शर्मा ने बताया- टूर पर निकला हूं। काशी, प्रयागराज के बाद चित्रकूट जाना है। यहां रोक दिया गया है। करीब 400 लोग हमारे साथ हैं।

फरीदाबाद की गीता ने बताया- कोई सुविधा नहीं है। गंगा स्नान करने जा रहे थे। यहीं पर रोक दिया, लेकिन सुविधा नहीं है।

2. मिर्जापुर से प्रयागराज आने वाले वाहन

रोडवेज बसों को लौटा रहे, 2 हजार गाड़ियों को रोका गया मिर्जापुर में रोडवेज की बसों को वापस लौटाया जा रहा है। महेश भट्टाचार्य इंटरमीडिएट कॉलेज अकोढ़ी में अस्थायी रैन-बसेरा बनाया गया है। यहां पर यात्रियों को रोका गया है। प्रशासन का कहना है कि भीड़ कम होने पर ही आगे जाने दिया जाएगा। शौचालय की व्यवस्था न होने से महिलाओं को दिक्कतें हो रही हैं।

मिर्जापुर में एक लेन प्रयागराज से वापस आने वाले वाहनों के लिए खोला गया है।
मिर्जापुर में एक लेन प्रयागराज से वापस आने वाले वाहनों के लिए खोला गया है।

गुलाब कली बालिका इंटर कॉलेज मोहनपुर और जिगना में होल्डिंग एरिया बनाया गया है। स्थानीय निवासी बृजेश प्रताप सिंह ने बताया कि सुबह से ही गाड़ियों को रोका जा रहा है। करीब 2 हजार गाड़ियों को रोका गया है। राह में फंसे दर्शनार्थियों के लिए स्थानीय नागरिकों ने भोजन की व्यवस्था की है।

VIP को छोड़ा जा रहा, आम आदमी परेशान

राकेश और विपिन ने बताया कि हमें रास्ते में रोक दिया गया है।
राकेश और विपिन ने बताया कि हमें रास्ते में रोक दिया गया है।

राकेश और विपिन ने बताया कि हमें रास्ते में रोक दिया गया है। हम लोग अकबरपुर से आ रहे हैं। जिस गाड़ियों में झंडे लगे हैं, उन्हें जाने दिया जा रहा है। VIP को छोड़ा जा रहा है। आम आदमी को रोक दिया गया है। पानी-शौचालय की व्यवस्था ढंग की नहीं है।

3. भदोही-प्रयागराज रूट की स्थिति

नेशनल हाईवे पर हर 2 किमी पर बैरियर, यात्री जिद पर अड़े भदोही में प्रयागराज जाने वाले लोगों को रोका गया। जहां पर जिला प्रशासन एवं समाजसेवी संगठन ने श्रद्धालुओं को नाश्ता और भोजन कराया। दोपहर 3:00 से जिला प्रशासन ने वाहनों को छोड़ना शुरू किया। 4:00 बजे तक जनपद में विभिन्न स्थानों पर रुके दर्शनार्थियों को पूरी तरह प्रयागराज जाने के लिए छोड़ दिया गया।

भदोही के औराई में सुबह साढ़े तीन बजे से गाड़ियां खड़ी हैं। हाईवे पर 20 किमी लंबा जाम है।
भदोही के औराई में सुबह साढ़े तीन बजे से गाड़ियां खड़ी हैं। हाईवे पर 20 किमी लंबा जाम है।

सुबह में गोपीगंज लाल नगर टोल प्लाजा, जंगीगंज बाबू सराय ऊंज बॉर्डर पर भारी संख्या में दर्शनार्थियों को रोका गया था। कुछ घंटों इंतजार के बाद वापस चले गए, तो कुछ स्थानीय गंगा घाट पर स्नान करके निकाल दिए गए, लेकिन कुछ यात्री जिद पर अड़े थे कि प्रयागराज में ही स्नान करेंगे। उन्हें हालात सामान्य होने पर जाने दिया गया। जिले के नेशनल हाईवे पर हर 2 किलोमीटर पर बैरियर लगाया गया है।

4. चित्रकूट-प्रयागराज रूट की स्थिति

10 गाड़ियों का काफिला हर 5 मिनट में छोड़ा जा रहा चित्रकूट में सोमवार की रात 2:00 से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को रोक दिया गया है। जिसके चलते बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। मंगलवार शाम 4 बजे के बाद चित्रकूट प्रशासन ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर फंसे श्रद्धालुओं को धीरे-धीरे प्रयागराज जाने दिया। 10 गाड़ियों का काफिला हर 5 मिनट में छोड़ा जा रहा है। जिसके चलते श्रद्धालु राहत की सांस ले रहे हैं। यहां के हालात ये हैं कि पिछले 20 घंटों से लोग एक्सप्रेसवे पर भूखे-प्यासे पड़े रहे।

चित्रकूट-प्रयागराज हाईवे पर वाहनों का लगा लंबा जाम।
चित्रकूट-प्रयागराज हाईवे पर वाहनों का लगा लंबा जाम।

श्रद्धालु मजबूरी में 5 किलोमीटर तक पैदल चलकर भरत कूप से आटा-दाल जैसी जरूरी चीजें जुटाने को मजबूर हैं। प्रशासन श्रद्धालुओं पर दबाव बना रहा है कि वे घर लौट जाएं, लेकिन आस्था के आगे श्रद्धालु झुकने को तैयार नहीं हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि जब तक उन्हें प्रयागराज जाने की अनुमति नहीं मिलेगी, वे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे नहीं छोड़ेंगे

5. जौनपुर-प्रयागराज रूट की स्थिति

पैसेंजर ट्रेनें रद्द, बस स्टैंड पर बसों के रोकने से भीड़ बढ़ी महाकुंभ मेले में भगदड़ के बाद की स्थिति को देखते हुए जफराबाद जंक्शन से प्रयागराज जाने वाली इलाहाबाद-प्रयागराज पैसेंजर और जौनपुर- बरेली पैसेंजर को बुधवार को निरस्त कर दिया गया। गोरखपुर से चलकर जफऱाबाद के रास्ते प्रयागराज जाने वाली गोदान एक्सप्रेस 11056 के रूट को डायवर्ट कर वाराणसी के रास्ते से चलाया जा रहा है। स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन एलटीटी एक्सप्रेस जो अयोध्या से चलकर जफराबाद से मड़ियाहूं होकर जाती थी, उसे भी वाराणसी के रास्ते चलाया जा रहा है।

जौनपुर में बदलापुर चौराहे पर पुलिस बैरिकेड लगाकर वाहनों को आगे जाने से रोक रही है।
जौनपुर में बदलापुर चौराहे पर पुलिस बैरिकेड लगाकर वाहनों को आगे जाने से रोक रही है।

बस स्टैंड पर श्रद्धालुओं की भीड़ है। लोग महाकुंभ में जाने के लिए तैयार हैं, लेकिन बसों के न जाने से लोग परेशान हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि हमें रोक रखा है। अनुमति मिल जाती तो अच्छा रहता।

6. प्रतापगढ़-प्रयागराज रूट की स्थिति

बॉर्डर पर हजारों वाहनों को रोका, ड्रोन से निगरानी मदाफरपुर सराय रजई बॉर्डर पर हजारों वाहनों को रोक दिया गया है, जहां कोहंडौर और कंधई पुलिस तैनात है। अंतू थाना क्षेत्र भी हाई अलर्ट पर है। सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार, श्रद्धालुओं को जहां रोका गया है, वहीं उनकी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। प्रशासन द्वारा स्थानीय स्तर पर लगातार चेकिंग की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

प्रतापगढ़ में देर रात वाहनों को रोकने पर पुलिस और श्रद्धालुओं में बहस हो गई।
प्रतापगढ़ में देर रात वाहनों को रोकने पर पुलिस और श्रद्धालुओं में बहस हो गई।

प्रतापगढ़ SP डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में पूरे क्षेत्र की ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है। अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर छीड़ा बॉर्डर, रजई सराय सहित सभी सीमाओं पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के महेशगंज थाना बॉर्डर लंगड़ी महुली के पास कुंभ स्नान करने वालों को पुलिस बैरियर लगाकर रोका जा रहा है।

7. कौशांबी-प्रयागराज रूट की स्थिति

कौशांबी से शाम में सभी वाहनों को छोड़ा गया

कौशांबी में पार्किंग में वाहनों को रोका गया। अफसरों ने मौके का जायजा लिया।
कौशांबी में पार्किंग में वाहनों को रोका गया। अफसरों ने मौके का जायजा लिया।

कौशांबी प्रशासन ने श्रद्धालुओं के वाहन बॉर्डर पर रोक दिए। श्रद्धालु पैदल ही महाकुंभ के लिए रवाना हो गए। जिले में 5 होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। सड़क से पार्किंग तक 50 हजार से ज्यादा वाहन रोके गए हैं।

ट्रैफिक CO जेपी पांडेय के अनुसार, कोखराज थाने के सामने बने होल्डिंग एरिया में बाहर से आ रही गाड़ियों को रोका गया था। यहां श्रद्धालुओं के लिए फ्री भोजन, चाय और नाश्ते की व्यवस्था की गई। शाम में यहां से वाहनों को छोड़ दिया गया।

8. रीवा-प्रयागराज रूट की स्थिति

50 हजार से ज्यादा वाहन हाईवे और पार्किंग में खड़े

रीवा में प्रशासन ने खाने-पीने और स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था की है।
रीवा में प्रशासन ने खाने-पीने और स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था की है।

रीवा बॉर्डर पर 50 हजार वाहनों को रोका। MP से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहन यूपी-एमपी बॉर्डर पर रीवा में चाकघाट के पास रोके गए हैं। 50 हजार से ज्यादा वाहन हाईवे और पार्किंग में खड़े हैं। यहां 2 DSP सहित पुलिस के 50 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। एक लेन पर वाहनों को रोका गया है, तो दूसरी लेन मध्य प्रदेश आने वालों के लिए खोली गई है। पैरामेडिकल स्टाफ तैनात है। यात्रियों को रुकने के लिए तीन होल्डिंग स्पेस बनाए गए हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार