Home » धर्म/संस्कृति » महाकुंभ भगदड़ के बीच हेमा मालिनी ने लगाई डुबकी:अमृत स्नान में शामिल होने पर कहा- ये मेरे लिए सौभाग्य की बात, वीआईपी कल्चर की हुई आलोचना

महाकुंभ भगदड़ के बीच हेमा मालिनी ने लगाई डुबकी:अमृत स्नान में शामिल होने पर कहा- ये मेरे लिए सौभाग्य की बात, वीआईपी कल्चर की हुई आलोचना

28-29 जनवरी की दरमियानी रात महाकुंभ में भगदड़ मच गई, जिसमें अब तक 20 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि की जा चुकी है। इसी बीच एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन हेमा मालिनी संगम में डुबकी लगाने पहुंची हैं। मौनी अमावस्या के शुभ अवसर पर हेमा मालिनी ने अमृत स्नान किया।

बुधवार सुबह हेमा मालिनी ने संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान उनके साथ योग गुरू बाबा रामदेव और जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज भी मौजूद रहे।

अमृत स्नान करने के बाद हेमा मालिनी ने मीडिया से बातचीत में कहा, महा स्नान के शुभ अवसर पर मुझे यहां गुरु स्वामी श्री अवधेशानंद जी के सानिध्य में स्नान करने का अवसर मिला है, ये मेरा सौभाग्य है, बहुत ही अच्छा लगा है। इतने करोड़ों लोग आए हुए हैं। मुझे भी यहां स्थान मिला नहाने का, धन्यवाद।

बताते चलें कि हेमा मालिनी की तस्वीरें आने पर फिर एक बार जनता में वीआईपी लोगों के लिए आक्रोश है। कई यूजर्स वीआईपी लोगों को मिल रहे स्पेशल ट्रीटमेंट की आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने तो इसे भगदड़ से जोड़ा है।

एक यूजर ने लिखा ये वीआईपी अरेंजमेंट से ही कुंभ में दिक्कत हुई, जिससे हुई भगदड़ से लाखों लोग पीड़ित हुए। लेकिन ये वीआईपी लोग अपने विशेषाधिकार का दिखावा कर रहे हैं और आम जनता की परेशानियों को दिखाने के बदले इसे बेशर्मी से कवर किया जा रहा है।

दूसरे यूजर ने लिखा है, कैसे ये वीआईपी लोग बिना किसी दिक्कत के डुबकी लगा रहे हैं और आम जनता भगदड़ में मर रही है। पवित्र स्थानों में वीआईपी कल्चर बंद करो। इन लोगों की वजह से आम जनता को दिक्कत हो रही है। इनके पास स्पेशल ट्रीटमेंट के लिए कोई क्वालिटी नहीं है।

बताते चलें कि हेमा मालिनी से पहले कई सेलेब्स महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंच चुके हैं। कुछ समय पहले ही कोल्डप्ले बैंड के सिंगर क्रिस मार्टिन अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस डकोटा के साथ संगम पहुंचे थे। इनके अलावा अनुपम खेर, अदा शर्मा, अविनाश तिवारी, रेमो डिसूजा, गुरु रंधावा भी महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार