Home » राजस्थान » कंटेनर ड्राइवर को दूध के टैंकर ने कुचला, मौत:कंटेनर में खराबी आने पर साइड में खड़ा कर चैक कर रहा था, टैंकर ड्राइवर भी घायल

कंटेनर ड्राइवर को दूध के टैंकर ने कुचला, मौत:कंटेनर में खराबी आने पर साइड में खड़ा कर चैक कर रहा था, टैंकर ड्राइवर भी घायल

कंटेनर खराब होने के बाद सड़क पर खड़े ड्राइवर को दूध के टैंकर ने कुचल दिया। हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कंटेनर से भिड़ंत में टैंकर का ड्राइवर भी केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसा बुधवार रात को किशनगढ़ के मदनगंज थाना क्षेत्र में जयपुर रोड स्थित ओम वाटिका के सामने हुआ।

जानकारी के अनुसार, कंटेनर (नंबर JJ02AT9132) जयपुर की ओर जा रहा था। किशनगढ़ से बाहर निकलते ही ओम वाटिका के पास कंटेनर में खराबी आ गई। कालिंजर (ब्यावर) निवासी ड्राइवर हीरा रावत (40) ने कंटेनर को सड़क के साइड में खड़ा कर दिया और खराबी की जांच करने लगा। इसी दौरान पीछे से आ रहे दूध के टैंकर (नंबर JJ02AT6617) ने कंटेनर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि हीरा रावत की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दूध टैंकर का ड्राइवर भी केबिन में फंस गया। हादसे की सूचना मिलते ही मदनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

टैंकर के घायल ड्राइवर को पहले यज्ञनारायण अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उसे अजमेर रेफर कर दिया गया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर