Home » राजस्थान » नाकाबंदी तोड़कर फरार हुए 2 तस्कर गिरफ्तार:कट्‌टों से 140 किलो 280 ग्राम डोडा पोस्त बरामद, कार जब्त

नाकाबंदी तोड़कर फरार हुए 2 तस्कर गिरफ्तार:कट्‌टों से 140 किलो 280 ग्राम डोडा पोस्त बरामद, कार जब्त

अजमेर की श्रीनगर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर उनके कब्जे से 140 किलो 280 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया है। एक वरना कार भी जब्त की गई है। अब नसीराबाद सदर थाना पुलिस जांच करेगी।

एसपी वंदिता राणा ने बताया- पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम को लेकर जिले के सभी थाना अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत श्रीनगर थाना पुलिस की ओर से थाना क्षेत्र में नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान नाकाबंदी तोड़कर फरार हुई कार का पीछा करते हुए रुकवाया गया। तलाशी में कार से 140 किलो 280 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। कार सवार दोनों युवकों से पूछताछ की गई जिन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

इसके बाद श्रीनगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंजाब जिला मोहाली निवासी अनिल कुमार (35)पुत्र रशपाल सिंह सहित मनीष कुमार (31) पुत्र बलकार सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने कार में सीट के पीछे और डिग्गी में डोडा पोस्त को कट्टों में छुपा रखा था। आरोपी बिना लाइसेंस के अवैध डोडा पोस्ट छुपाकर लेकर जा रहे थे। मामले में अब नसीराबाद सदर थाना पुलिस जांच करेगी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर