Poola Jada
Home » धर्म/संस्कृति » Mahakumbh 2025: महाकुंभ में बसंत पंचमी पर तीसरा अमृत स्नान, हाथ में गदा-तलवार, कलाबाजी दिखाते संगम पहुंचे नागा संत

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में बसंत पंचमी पर तीसरा अमृत स्नान, हाथ में गदा-तलवार, कलाबाजी दिखाते संगम पहुंचे नागा संत

प्रयागराजः महाकुंभ में बसंत पंचमी पर तीसरा अमृत स्नान हो रहा है. त्रिवेणी संगम पर साधु-संतों का स्नान जारी है. ऐसे में अमृत स्नान के दौरान साधुओं पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जा रही है. नागा संत हाथ में गदा-तलवार, कलाबाजी दिखाते हुए संगम पहुंचे है.

वहीं 10 किमी तक श्रद्धालुओं का रेला लगा हुआ है. जो कि संगम में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे है. 15 लाख से अधिक श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे है. आज स्नान के लिए 40 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है.

महाकुंभ में CM योगी अमृत स्नान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सुबह 3.30 बजे से CM योगी वॉर रूम में मॉनिटरिंग कर रहे है. CM योगी के साथ DGP और प्रमुख सचिव गृह भी मौजूद है. महाकुंभ में अमृत स्नान को लेकर कड़ी सुरक्षा है. मेला क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों के जवान तैनात है. 270 ट्रेनी IPS अफसर तैनात किए गए है.

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार