जयपुर ग्रामीण पुलिस ने जमीनी विवाद में हुई लूटपाट और मारपीट के मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक कुल 15 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। जयपुर ग्रामीण के डीआईजी-एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि ये मामला 25 जनवरी 2025 को गोविंदगढ़ थाने में दर्ज हुआ था।
पीड़ित कानाराम गुर्जर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों ने उनके घर में घुसकर मारपीट की और 5 लाख रुपए नकद के साथ जेवरात लूट लिए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 28 जनवरी को चार आरोपी, 30 जनवरी को दो आरोपी, 31 जनवरी को चार आरोपी और 3 फरवरी को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनियां के सुपरविजन और थानाधिकारी चंद्रशेखर शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने 5 फरवरी को तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया। नए गिरफ्तार आरोपियों में आजाद मीणा (24), गौतम मीणा (24) और पप्पूलाल सैनी (40) शामिल हैं। पुलिस के अनुसार मामले की जांच अभी जारी है।
