IIT जोधपुर में आयोजित जूनियर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा में एक अभ्यर्थी को ब्ल्यू टूथ से नकल करते पकड़ा गया है। पुलिस ने युवक को डिटेन कर उसका एडमिट कार्ड , ओएमआर शीट और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (ब्ल्यू टूथ) लिया है। सिक्योरिटी ऑफिसर की रिपोर्ट पर करवड़ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
करवड़ पुलिस ने बताया- IIT रिक्रूटमेंट (एनएफ) के सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया- IIT जोधपुर में बुधवार को जूनियर असिस्टेंट भर्ती की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस दौरान पानीपत भालोर निवासी परीक्षार्थी जतिन कुमार (24) पुत्र बालकृष्ण को नकल करते पकड़ा गया। वह ब्ल्यू टूथ का प्रयोग कर नकल कर रहा था।
एडमिट कार्ड, ओएमआर शीट
रिपोर्ट के साथ परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड की मूल व फोटो कॉपी, ओएमआर शीट व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (ब्ल्यू टूथ) और अन्य दस्तावेज सौंपे गए हैं। करवड़ पुलिस ने इस संबंध में सार्वजनिक परीक्षा (अनैतिक साधनों की रोकथाम) अधिनियम 2024 के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है।
मंडोर एसीपी और जांच अधिकारी नगेंद्र कुमार ने बताया- जूनियर असिस्टेंट भर्ती की परीक्षा में नकल करने के संबंध में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी युवक को डिटेन कर पूछताछ की जा रही है। साथ ही आईआईटी से भी जानकारी ली जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
