Poola Jada
Home » राजस्थान » अलवर में ट्रक ने पति-पत्नी सहित 3 को कुचला,VIDEO:बाइक को घसीटते हुए ले गया ड्राइवर; रिश्तेदार की शोक सभा में गए थे

अलवर में ट्रक ने पति-पत्नी सहित 3 को कुचला,VIDEO:बाइक को घसीटते हुए ले गया ड्राइवर; रिश्तेदार की शोक सभा में गए थे

अलवर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया। ट्रक पहियों में फंसे लोगों को घसीटते हुए ले गया। हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक युवती गंभीर घायल है।

एक्सीडेंट शुक्रवार सुबह 10 बजे शहर में नमन होटल के पास हुआ। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

वैशाली नगर एसएचओ गुरुदत्त सैनी ने बताया कि हादसे में तिजारा के पालपुर निवासी कासम खान (40) और उनकी पत्नी सहिला खान (40) की मौत हुई है। वहीं, कासम खान की बहन जुबैदा घायल है।

आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है। नमन होटल के पास के सभी सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।

ट्रक छोड़कर भागा ड्राइवर

परिवार ने बताया कि तीनों एक रिश्तेदार की मौत पर शोक जताने अलवर गए थे। नमन होटल के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी। ट्रक उन्हें घसीटते हुए ले गया।

ड्राइवर ने ट्रक सहित मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन भीड़ को देखकर ट्रक छोड़कर भाग गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

हादसे में घायल जुबैदा अलवर जिला हॉस्पिटल में भर्ती है। कासम खान खेती-बाड़ी करता था। उनके चार बच्चे हैं।

परिजनों को एक्सीडेंट की सूचना सुबह करीब 11 बजे मिली थी। इसके बाद परिजन जिला हॉस्पिटल पहुंचे।
परिजनों को एक्सीडेंट की सूचना सुबह करीब 11 बजे मिली थी। इसके बाद परिजन जिला हॉस्पिटल पहुंचे।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर