Poola Jada
Home » राजस्थान » विधानसभा में हंगामा, जूली बोले- नहीं चलने देंगे सदन:फोन टैपिंग कांड पर जवाब दें CM; मंत्री ने कहा- किरोड़ी के आरोप निराधार

विधानसभा में हंगामा, जूली बोले- नहीं चलने देंगे सदन:फोन टैपिंग कांड पर जवाब दें CM; मंत्री ने कहा- किरोड़ी के आरोप निराधार

कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के सरकार पर फोन टैप करने के आरोप के बाद शुक्रवार को विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष के सदस्य कार्यवाही के दौरान ही सदन के वैल में पहुंच गए और मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की। हंगामे के कारण 2 बार कार्यवाही स्थगित की गई।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि कैबिनेट मंत्री का फोन टैप हो रहा है। सरकार, सरकार का फोन टैप करा रही है। मंत्री मुख्यमंत्री पर आरोप लगा रहा है। जब तक मुख्यमंत्री सदन में जवाब नहीं देंगे, कार्यवाही नहीं चलने देंगे।

इस बीच, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने किरोड़ी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि ये सारे आरोप निराधार हैं। सरकार किसी मंत्री-विधायक का फोन टैप नहीं कराती।

विधानसभा में हंगामे के बाद सीढ़ियों पर डटे कांग्रेस विधायक, मुख्यमंत्री से मांगा जवाब। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और गोविंद सिंह डोटासरा मौजूद रहे।
विधानसभा में हंगामे के बाद सीढ़ियों पर डटे कांग्रेस विधायक, मुख्यमंत्री से मांगा जवाब। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और गोविंद सिंह डोटासरा मौजूद रहे।

शुक्रवार को राज्यपाल के बजट अभिभाषण पर बहस का अंतिम दिन है। आज शाम को पहले नेता प्रतिपक्ष और फिर मुख्यमंत्री गवर्नर के अभिभाषण पर अपनी बात रखेंगे। वहीं, आज स्पीकर ने सदन में मंत्रियों के पूरा जवाब पढ़ने की परंपरा फिर से लागू कर दी।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की टैपिंग पर चर्चा की मांग को स्पीकर वासुदेव देवनानी ने खारिज कर दिया।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की टैपिंग पर चर्चा की मांग को स्पीकर वासुदेव देवनानी ने खारिज कर दिया।

कानून मंत्री ने विपक्ष को बताया- चोरों की जमात कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने कांग्रेस विधायकों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यह चोरों की जमात है। उन्होंने विपक्ष की नारेबाजी को गलत बताया।

दरअसल, आज कांग्रेस विधायक काली पट्‌टी बांधकर सदन में पहुंचे। फोन टैपिंग मामले को लेकर विपक्षी विधायक वैल में नारेबाजी करते रहे। उन्होंने वैल में सीएम के इस्तीफे की मांग को लेकर नारे लगाए।

गुरुवार को कृषि मंत्री ने कहा कि जिन मुद्दों पर हम सत्ता में आए उन पर काम नहीं हो रहा है।
गुरुवार को कृषि मंत्री ने कहा कि जिन मुद्दों पर हम सत्ता में आए उन पर काम नहीं हो रहा है।

किरोड़ीलाल मीणा के आरोप- सरकार मेरी जासूस कर रही कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने अपनी सरकार पर उनकी जासूसी करने का आरोप लगाया है। गुरुवार को जयपुर के आमागढ़ मंदिर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में उन्होंने सरकार को घेरा। मीणा ने कहा कि मैं डरने वाला नहीं हूं। पूर्व में गहलोत सरकार ने भी मेरे साथ ऐसा ही किया था, लेकिन मैंने सभी को चकमा दे दिया था।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर