Home » राजस्थान » फिल्म फेस्टिवल में एसवी पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स हुए शामिल:इंटेक फिल्मिट इंडिया फिल्म फेस्टिवल में स्टूडेंट्स की दो फिल्मों ने जीते बेस्ट नैरेटिव और बेस्ट एक्टिव फिल्म के पुरस्कार

फिल्म फेस्टिवल में एसवी पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स हुए शामिल:इंटेक फिल्मिट इंडिया फिल्म फेस्टिवल में स्टूडेंट्स की दो फिल्मों ने जीते बेस्ट नैरेटिव और बेस्ट एक्टिव फिल्म के पुरस्कार

एसवी पब्लिक स्कूल के इंटेक क्लब ने शुक्रवार को द पैलेस स्कूल में आयोजित इंटेक फिल्मिट इंडिया फिल्म फेस्टिवल 2025 में सफलता हासिल की। स्कूल की दो फिल्मों ‘पट्टा – एक आत्मकथा’ और ‘तमाशा – द भट्ट सागा’ ने क्रमशः सर्वश्रेष्ठ कथन और सर्वश्रेष्ठ सक्रिय फिल्म का पुरस्कार जीता। फेस्टिवल में देशभर के विभिन्न स्कूलों से 6000 से अधिक रचनात्मक फिल्में प्रस्तुत की गईं। इस वर्ष फेस्टिवल ने फिल्म निर्माण के माध्यम से सांस्कृतिक समझ को बढ़ावा देने के 17 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया। क्लास 8 के स्टूडेंट अरीब अख्तर ने स्कूल का प्रतिनिधित्व करते हुए फिल्म निर्माण के दौरान की रचनात्मक प्रक्रिया और टीम वर्क के अनुभवों को साझा किया।

फिल्म निर्माता,पत्रकार और टीवी एंकर फाल्गुनी बंसल ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम उपस्थित रहीं और स्टूडेंट्स के नवीन प्रयासों की सराहना की। सभी प्रतिभागियों को प्रशंसा प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। स्कूल की प्रिंसिपल अल्पा मालविया ने इंटेक क्लब के मेंटर रचना शर्मा और स्टूडेंट्स की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी। यह कार्यक्रम युवा प्रतिभाओं को फिल्म निर्माण के माध्यम से अपनी सांस्कृतिक विरासत को संजोने का एक सशक्त मंच साबित हुआ।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार