Home » राजस्थान » REET परीक्षा में कैंडिडेट का जनेऊ उतरवाया:सूट के बटन काटने पर भड़की युवती; प्रेग्नेंट महिला दौड़ न सकी, गेट बंद हुए

REET परीक्षा में कैंडिडेट का जनेऊ उतरवाया:सूट के बटन काटने पर भड़की युवती; प्रेग्नेंट महिला दौड़ न सकी, गेट बंद हुए

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की REET- 2024 की एग्जाम पूरी हो गई है। शुक्रवार को केवल एक ही पारी में परीक्षा हुई है। एग्जाम के लिए बोर्ड ने 41 जिलों में सेंटर बनाए थे।

रीट के दूसरे दिन भी कैंडिडेट की कड़ी जांच की गई। अलवर में एक महिला कैंडिडेट सूट के बटनों पर कैंची चलाने से नाराज हो गई। वहीं, एक प्रेग्नेंट महिला भी कुछ सेकेंड लेट पहुंची तो उसे एंट्री नहीं मिली।

उसका दावा था कि वह दौड़ नहीं सकी इसलिए लेट हो गई। अलवर, कोटा, सवाई माधोपुर सहित कई जिलों के सेंटर्स पर फेस स्कैनिंग में देरी के कारण लंबी लाइनें नजर आईं।

गुरुवार को परीक्षा के पहले दिन भी सख्त जांच के बाद ही कैंडिडेट को एंट्री मिली थी। रीट परीक्षा के लिए 14 लाख 29 हजार 822 ने आवेदन किया था। परीक्षा राजस्थान के 41 जिलों में बनाए सेंटर्स पर हो रही है।

REET परीक्षा से जुड़े PHOTOS…

डूंगरपुर में स्वामी विवेकानंद कॉलेज में एग्जाम देने पहुंचे कैंडिडेट को जनेऊ उतारने के बाद ही सेंटर में एंट्री मिली।
डूंगरपुर में स्वामी विवेकानंद कॉलेज में एग्जाम देने पहुंचे कैंडिडेट को जनेऊ उतारने के बाद ही सेंटर में एंट्री मिली।
अलवर में एक घायल परीक्षार्थी भी एग्जाम सेंटर पहुंचा। पुलिसकर्मियों की मदद से उसे एग्जामिनेशन रूम में पहुंचाया गया।
अलवर में एक घायल परीक्षार्थी भी एग्जाम सेंटर पहुंचा। पुलिसकर्मियों की मदद से उसे एग्जामिनेशन रूम में पहुंचाया गया।
उदयपुर के रेजीडेंसी स्कूल सेंटर पर आज एंट्री के दौरान 2 छात्राओं की नोज पिन (लौंग) नहीं खुली। इसके बाद सेंटर्स के स्टाफ ने उनकी नाक पर टेप चिपकाई
उदयपुर के रेजीडेंसी स्कूल सेंटर पर आज एंट्री के दौरान 2 छात्राओं की नोज पिन (लौंग) नहीं खुली। इसके बाद सेंटर्स के स्टाफ ने उनकी नाक पर टेप चिपकाई
अलवर में महिला कैंडिडेट ने सेंटर पर महिला कर्मचारी से गुहार लगाई कि उसके सूट पर कैंची मत चलाओ, लेकिन वह नहीं मानी तो कैंडिडेट ने नाराजगी व्यक्त की।
अलवर में महिला कैंडिडेट ने सेंटर पर महिला कर्मचारी से गुहार लगाई कि उसके सूट पर कैंची मत चलाओ, लेकिन वह नहीं मानी तो कैंडिडेट ने नाराजगी व्यक्त की।
परीक्षा के लिए एंट्री सुबह 9 बजे बंद हो गई। कुछ मिनट की हुई देरी के कारण कई कैंडिडेट्स को एंट्री नहीं मिली। उत्तर प्रदेश से आई एक महिला कैंडिडेट एंट्री नहीं मिलने के कारण रोने लगीं।
परीक्षा के लिए एंट्री सुबह 9 बजे बंद हो गई। कुछ मिनट की हुई देरी के कारण कई कैंडिडेट्स को एंट्री नहीं मिली। उत्तर प्रदेश से आई एक महिला कैंडिडेट एंट्री नहीं मिलने के कारण रोने लगीं।
अलवर के आर आर कॉलेज सेंटर में एग्जाम देने आए दिव्यांग शोएब ने बताया कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनका एग्जाम बहुत अच्छा होगा।
अलवर के आर आर कॉलेज सेंटर में एग्जाम देने आए दिव्यांग शोएब ने बताया कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनका एग्जाम बहुत अच्छा होगा।
कोटा में एक बीमार कैंडिडेट को भी पूरी चेकिंग के बाद भी अंदर भेजा गया। ज्वेलरी के साथ पुलिसकर्मियों ने बालों में लगी क्लिप तक हटवा दी।
कोटा में एक बीमार कैंडिडेट को भी पूरी चेकिंग के बाद भी अंदर भेजा गया। ज्वेलरी के साथ पुलिसकर्मियों ने बालों में लगी क्लिप तक हटवा दी।
फेस स्कैनिंग और बायोमैट्रिक सिस्टम के कारण इस बार रीट परीक्षा में एंट्री स्लो हो रही है। कैंडिडेट्स का काफी टाइम लाइन में लगना पड़ा है। शुक्रवार को सवाई माधोपुर के एक सेंटर के बाहर लगी लंबी लाइन।
फेस स्कैनिंग और बायोमैट्रिक सिस्टम के कारण इस बार रीट परीक्षा में एंट्री स्लो हो रही है। कैंडिडेट्स का काफी टाइम लाइन में लगना पड़ा है। शुक्रवार को सवाई माधोपुर के एक सेंटर के बाहर लगी लंबी लाइन।
शुक्रवार को रीट परीक्षा के दूसरे दिन भी कैंडिडेट की कड़ी चेकिंग की गई। उदयपुर में एक सेंटर के बाहर पुलिसकर्मियों ने हाथ में बंधे धागे काटे।
शुक्रवार को रीट परीक्षा के दूसरे दिन भी कैंडिडेट की कड़ी चेकिंग की गई। उदयपुर में एक सेंटर के बाहर पुलिसकर्मियों ने हाथ में बंधे धागे काटे।
REET परीक्षा में नकल रोकने और डमी कैंडिडेट्स की पहचान के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।
REET परीक्षा में नकल रोकने और डमी कैंडिडेट्स की पहचान के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।

REET में फर्जीवाड़ा-नकल रोकने के कड़े इंतजाम

  • रीट परीक्षा के एडमिट कार्ड में क्यूआर कोड है। इसे स्कैन करते ही अभ्यर्थियों के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।
  • डमी अभ्यर्थी पर अंकुश लगाने के लिए पहली बार अभ्यर्थियों का फेस रिकग्निशन हुआ।
  • ऐसे में एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी द्वारा लगाई गई फोटो का सेंटर पर लाइव फोटो से मिलान नहीं हुआ तो अभ्यर्थी को एंट्री नहीं दी जाएगी।
  • इसके साथ ही अंगूठे का निशान (फिंगर प्रिंट) भी लिया गया है।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार