Home » राजस्थान » विधानसभा में गतिरोध टूटा, कांग्रेस विधायकों का निलंबन खत्म:जूली ने डोटासरा के अपशब्दों के लिए माफी मांगी; सीएम बोले- सदन चलाना सत्ता-विपक्ष की जिम्मेदारी

विधानसभा में गतिरोध टूटा, कांग्रेस विधायकों का निलंबन खत्म:जूली ने डोटासरा के अपशब्दों के लिए माफी मांगी; सीएम बोले- सदन चलाना सत्ता-विपक्ष की जिम्मेदारी

विधानसभा में 7 दिन से बना गतिरोध खत्म हो गया है। कांग्रेस के निलंबित 6 विधायक भी बहाल हो गए हैं। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने डोटासरा के अपशब्दों के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा- गोविंद सिंह डोटासरा की टिप्पणी आसन की गरिमा के अनुकूल नहीं थी। उसके लिए मैं माफी चाहता हूं, उसमें मुझे कोई संकोच नहीं है।

जूली ने कहा- इंदिरा गांधी पर मंत्री की तरफ से जो व्यंग्यात्मक टिप्पणी की थी, उसके बाद में विवाद बढ़ा। सदन के नेता मुख्यमंत्री का धन्यवाद, जिन्होंने इस गतिरोध को खत्म करने के लिए वार्ता की और हमें बुलाया। मैं शिकायत भी करना चाहूंगा सदन के नेता से, आप चाहते तो यही वार्ता आज से 4 दिन पहले हो जाती तो न हमें सदन में सोना पड़ता, न सड़कों पर रहना पड़ता। जूली ने कहा- पक्ष-विपक्ष के बिना सदन अधूरा है

सीएम भजनलाल बोले- विपक्ष हमारी ताकत है मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा- जनप्रतिनिधि के प्रति जनता में जो भाव है, उसे ध्यान में रखना होगा। हमारे किसी सदस्य के मुंह से गलत बात निकलती है तो उसको भी रात को नींद नहीं आएगी, उसे पश्चाताप होता है। हम कुछ भी बोलें, सोच विचार कर बात रखनी चाहिए।

भजनलाल शर्मा ने कहा- सदन चलना सत्ता और विपक्ष दोनों की जिम्मेदारी है। मैं तो कहता हूं 200 विधायकों की जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री ने कहा- मैं स्पीकर साहब से आग्रह करता हूं कि मंत्री ने जो टिप्पणी की है, उसको भी सदन की कार्यवाही से निकालने का आग्रह करता हूं। विपक्ष हमारी ताकत है।

कांग्रेस के विधायक विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे थे इससे पहले कांग्रेस विधायकों ने आज (गुरुवार) सुबह विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया। कांग्रेस के विधायक विधानसभा परिसर के बाहर सड़क पर धरने पर बैठे। इनकी गैर मौजूदगी में ही विधानसभा में प्रश्न काल की कार्यवाही चली।

विधानसभा के बाहर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा- जो गतिरोध सत्ता पक्ष बनाना चाहता है। वो बन रहा है। हमारी तरफ से पूरा प्रयास करने के बाद भी सत्ता पक्ष वार्ता के लिए तैयार नहीं है। मैंने खुद कल इस मामले पर सीएम भजनलाल से बात की थी। इससे एक दिन पहले मैंने संसदीय मंत्री से बात की थी। आज तक सरकार की तरफ से गतिरोध तोड़ने को लेकर कोई प्रयास नहीं किए गए। सत्ता पक्ष जिस घमंड में चूर है, वो नहीं चाहते कि विपक्ष विधानसभा में आकर अपनी बात रख सके।

विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस नेता। कांग्रेस विधायकों ने सुबह विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया था।
विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस नेता। कांग्रेस विधायकों ने सुबह विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया था।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा के मुद्दे भाजपा की प्राथमिकता में नहीं है। इसलिए ये चर्चा नहीं करना चाहिए। मुझे पांच साल के लिए टर्मिनेट कर दो, लेकिन सदन चलने दो। मैंने तो खेद भी प्रकट कर दिया। मीडिया की बातों को आधार बनाकर सदन चलाया जाएगा, अपमानित किया जाएगा तो ठीक नहीं है। उस टिप्पणी को हटाइए। मंत्री खेद प्रकट करें। अगर अध्यक्ष को तकलीफ हुई है तो मैं खेद व्यक्त कर चुका हूं। अध्यक्ष ईगो रखने वाले व्यक्ति हैं।

कांग्रेस विधायकों ने धरने के दौरान ही समानांतर विधानसभा लगाई। कांग्रेस विधायक घनश्याम मेहर को स्पीकर का रोल दिया गया। जिस तरह विधानसभा की कार्यवाही चलती है, उसी तर्ज पर विधायकों ने सवाल पूछे। हंगामा किया और तंज भी कसे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार