Poola Jada
Home » मनोरंजन » उदयपुर में अनुपम खेर बोलें- खुद को जानना सबसे जरूरी:कहा- आपकी ताकत आपके अंदर है; गीतांजली सिनेप्स-2025 में हुए शामिल

उदयपुर में अनुपम खेर बोलें- खुद को जानना सबसे जरूरी:कहा- आपकी ताकत आपके अंदर है; गीतांजली सिनेप्स-2025 में हुए शामिल

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने कहा कि भगवान ने प्रत्येक व्यक्ति को विशेष बनाया है, और खुद को जानना ही सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आपकी ताकत आपके अन्दर है और भगवान ने सबको खास बनाया है। खुद को जानना सबसे जरूरी है। जीवन बहुत सुन्दर है हर दिन कुछ न कुछ जरूर सीखें।

वे गुरुवार रात को उदयपुर के गीतांजली यूनिवर्सिटी में आयोजित गीतांजली सिनेप्स-2025 के दौरान विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे।

स्टूडेंट्स को किया मोटिवेट फेस्ट के दौरान अनुपम खेर ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए जीवन में आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि वह अपने जीवन को एक फिल्म की तरह देखते हैं और अपने संघर्षों को सकारात्मक दृष्टिकोण से अपनाते हैं। उन्होंने कहा, ‘असफलता एक घटना है, व्यक्ति नहीं।’

उदयपुर के गीतांजली यूनिवर्सिटी में आयोजित गीतांजली सिनेप्स -2025 में शामिल हुए लोग।
उदयपुर के गीतांजली यूनिवर्सिटी में आयोजित गीतांजली सिनेप्स -2025 में शामिल हुए लोग।

स्टूडेंट्स ने जोश-उत्साह से लिया भाग इस सांस्कृतिक महोत्सव में मेडिकल, पैरामेडिकल, फार्मेसी, डेंटल, फिजियोथेरेपी और नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। इस दौरान विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक और खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया गया।

फेस्ट प्रख्यात अभिनेता अनुपम खेर ने विशेष रूप से शिरकत की। गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन जे.पी. अग्रवाल, वाइस चेयरमैन कपिल अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल, यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. राकेश व्यास और रजिस्ट्रार मयूर रावल ने उनका स्वागत किया।

अनुपम खेर का स्वागत करते गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन जेपी अग्रवाल।
अनुपम खेर का स्वागत करते गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन जेपी अग्रवाल।

‘देश का भविष्य युवाओं के सुरक्षित हाथों में’ गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन जे.पी. अग्रवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश का भविष्य युवाओं के सुरक्षित हाथों में है। उन्होंने अपने जीवन की सफलताओं और असफलताओं के अनुभव साझा किए, जिससे विद्यार्थियों को प्रेरणा मिली। उन्होंने कहा— ‘सफलता और असफलता दोनों ही जीवन के महत्वपूर्ण पहलू हैं, और असफलता हमें सीखने और आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती है।’ उन्होंने अनुपम खेर के प्रेरणादायक जीवन यात्रा के बारे में भी चर्चा की और उनके संघर्षपूर्ण जीवन के कई प्रेरणादायक प्रसंग साझा किए। गीतांजली सिनेप्स-2025 के अंतर्गत विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार