प्रदेश बीजेपी कार्यालय में आज केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से पेश किए गए बजट को लेकर जयपुर देहात दक्षिण जिले की ओर से प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें शिरकत करने पहुंचे उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि आज प्रदेश में डबल इंजन की सरकार प्रदेश को विकसित राज्य बनाने की दिशा में काम कर रही हैं।
केन्द्र और राज्य के बजट ने हर वर्ग को छूने की कोशिश की हैं। प्रदेश में तो सरकार के पहले बजट से ही विपक्ष को इस बात की मिर्ची जरूरी थी कि यह बजट तो बहुत लोकप्रिय बजट हैं। वहीं दूसरे बजट में भी विपक्ष के पास कुछ खास बोलने को नहीं हैं।
विपक्ष के नेता अब राजकोषीय घाटे और रेवेन्यू को लेकर बात कर रहे है। इस समय विपक्ष के तमाम नेता अचानक से अर्थशास्त्री और बुद्धिजीवी बन गए हैं। लेकिन उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि केन्द्र सरकार की सहायता से राज्य सरकार प्रदेश में सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा के ऊपर जो भी इंवेस्टमेंट कर रही है। उससे प्रदेश की प्रगति होगी।

पीएम मोदी ने अंतरिक्ष और अंतरराष्ट्रीय नीति पर किया फोकस प्रबुद्धजन सम्मेलन में जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में अपनी अलग पहचान बना रही है। देश के मजबूत केंद्रीय नेतृत्व के चलते आज हम विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में खड़े है, और जल्द ही भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरेगा।
उन्होने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले किसी ने भी देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए अंतरराष्ट्रीय नीति और भारत की अंतरिक्ष नीति पर काम नहीं किया। लेकिन मोदी सरकार ने इन दोनों नीतियों पर कार्य किया, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। इससे भारत विकसित देशों के साथ बराबर खड़ा हो पाया है। यह देश के स्वाभिमान और स्वावलंबन की परिधि को परिभाषित करता है।
प्रबुद्धजन सम्मेलन में सांसद मंजू शर्मा, विधायक कैलाश वर्मा, जयपुर दक्षिण जिला अध्यक्ष राजेश गुर्जर ने भी बजट को लेकर चर्चा की।





