Poola Jada
Home » मनोरंजन » अमिताभ बच्चन ने अपने अधूरे पोस्ट का किया खुलासा:KBC में बोले- शूटिंग पर जाने की बात लिखना चाहता था, नींद में अधूरा रह गया

अमिताभ बच्चन ने अपने अधूरे पोस्ट का किया खुलासा:KBC में बोले- शूटिंग पर जाने की बात लिखना चाहता था, नींद में अधूरा रह गया

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर किए गए उस पोस्ट के बारे में बात की, जिसमें उन्होंने लिखा था कि अब जाने का समय आ गया। इस पोस्ट के बाद उनके फैंस घबरा गए थे और कयास लगाने लगे थे कि क्या बिग बी रिटायरमेंट लेने वाले हैं।

ऐसे में अब अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति 16 के लेटेस्ट एपिसोड में बताया कि आखिरकार उस ट्वीट का मतलब क्या था। उन्होंने कहा, ‘अरे, इस ट्वीट में मैं कहना चाहता था कि अब काम पर जाने का समय आ गया है। दरअसल, उस रात हम शूटिंग खत्म करने के बाद लगभग 1-2 बजे घर पहुंचे थे, फिर से शूटिंग थी और पूरी बात लिखते-लिखते हम बीच में ही सो गए। हम लिखना चाह रहे थे कि अब काम पर जाने का समय आ गया है।’

इसके बाद अमिताभ बच्चन ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि जाएं कि रुकें? हालांकि अब इसका दर्शकों ने इसका मतलब ढंढ निकाला। उनका कहना है कि इस ट्वीट के जरिए वह पूछ रहे हैं कि वो केबीसी की शूटिंग के लिए जाए या न जाए।

बिग बी के इस पोस्ट ने मचाई थी हलचल

7 फरवरी को अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर रात करीब 8 बजे एक पोस्ट शेयर की थी। इसमें उन्होंने लिखा था, जाने का समय आ गया। इसके साथ उन्होंने कुछ और नहीं लिखा। न उन्होंने ये जिक्र किया कि उन्होंने किस कॉन्टेक्स्ट में पोस्ट की, न ही किसी फिल्म या लोकेशन को मेंशन किया।

पोस्ट देख फैंस हो गए थे चिंतित

अमिताभ बच्चन की पोस्ट के चलते फैंस काफी चिंतित हो गए थे। जहां एक तरफ कई फैंस पूछ रहे थे कि वो कहां जाने की बात कर रहे हैं। दूसरे ने घबराते हुए लिखा था, ऐसा मत बोला करिए भाई। दूसरे फैन ने लिखा, जाने क्या बात हुई जो अनायास बोल पड़े।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार