Home » राजस्थान » भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक की मुलाकात:भाजपा से कांग्रेस में जाने पर की हंसी मजाक, मदन राठौड़ बोले-ये बछड़ा भागा नहीं, दूध पीकर वापस आएगा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक की मुलाकात:भाजपा से कांग्रेस में जाने पर की हंसी मजाक, मदन राठौड़ बोले-ये बछड़ा भागा नहीं, दूध पीकर वापस आएगा

आबूरोड रेलवे स्टेशन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और कांग्रेस विधायक मोतीराम कोली की मुलाकात हुई। इसी दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि यह बछड़ा तो हमारा ही था, जो खूंटा तोड़कर भाग गया। जिसपर हंसते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि भाग नहीं गया, दूध पीकर वापस आएगा। जिसके बाद सभी नेता जोर से हंसने लगे।

कांग्रेस विधायक से मुलाकत के दौरान राठौड़ मोबाइल पर भारत न्यूजीलैंड का मैच देखते हुए दिखाई दिए।
कांग्रेस विधायक से मुलाकत के दौरान राठौड़ मोबाइल पर भारत न्यूजीलैंड का मैच देखते हुए दिखाई दिए।

दिल्ली और जयपुर जाने के लिए पहुंचे थे दोनों नेता

दरअसल रविवार रात पौने 10 बजे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ अपने सिरोही एक दिवसीय दौरे को पूरा कर दिल्ली जाने के लिए आबूरोड स्टेशन पहुंचे थे। वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ स्टेशन के वेटिंग रूम में भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठे थे। इसी दौरान रेवदर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेसी विधायक मोतीराम कोली भी जयपुर जाने क़े लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद कोली उनसे मिलने वेटिंग रूम में पहुंचे। इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोबाइल पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच देखते नजर आए।

भारतीय खिलाड़ियों ने हमेशा देश का मान बढ़ाया

भारत की जीत पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने हमेशा देश का मान बढ़ाया है और आज फिर ट्रॉफी जीतकर साबित कर दिया कि क्रिकेट में भारत ही सबसे बेहतरीन टीम है।

सिरोही दौरे के बाद मदन राठौड़ ट्रेन से दिल्ली के रवाना हो गए।
सिरोही दौरे के बाद मदन राठौड़ ट्रेन से दिल्ली के रवाना हो गए।

विधायक मोतीराम कोली रह चुके भाजपा और संघ में

विधायक मोतीराम कोली बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे। उन्होंने संघ शिक्षा वर्ग का प्रथम वर्ष भी किया था। भाजपा में कार्य करते हुए 1995 में भाजपा के टिकट पर वे प्रधान बने। इसके बाद उन्होंने भाजपा से विधायक की टिकट की मांग की। टिकट नहीं मिलने पर 2003 में भाजपा छोड़ निर्दलीय चुनाव लड़ा। इस चुनाव में हारने के बाद में उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन की और जिला परिषद सदस्य भी बने। इसके बाद कांग्रेस पार्टी से 2023 का टिकट मिलने पर जीतकर रेवदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार