Home » राष्ट्रीय » क्या परिसीमन के नए दांव से विरोधियों को चित्त करेगी भाजपा ? दक्षिण के राज्यों को चिंता, घट सकती लोकसभा सीटें

क्या परिसीमन के नए दांव से विरोधियों को चित्त करेगी भाजपा ? दक्षिण के राज्यों को चिंता, घट सकती लोकसभा सीटें

ई दिल्लीः क्या परिसीमन के नए दांव से भाजपा विरोधियों को चित्त करेगी ? ऐसे में दक्षिण के राज्यों को चिंता हो रही है. बीजेपी उत्तर भारत में लोकसभा सीटें बढ़ा सकती है. इस लिहाज से दक्षिण में लोकसभा सीटें घट सकती है. तमिलनाडु में 39 से घटकर 31 लोकसभा सीटें रह सकती है.

परिसीमन के विरोध में स्टालिन ने दक्षिण के अन्य राज्यों को पत्र लिखा है. पत्र में 22 मार्च को चेन्नई में बैठक बुलाने का सुझाव दिया है. स्टालिन 1971 की जनगणना को परिसीमन का आधार बनाने की मांग कर रहे है. इस मास्टरप्लान के जरिए भाजपा दक्षिण और उत्तर भारत दोनों में अपनी स्थिति मजबूत कर सकती है.

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार