Home » राजस्थान » जयपुर में चावल- बाजरा मिलाकर बना रहे थे बेसन:फैक्ट्री में 538 बोरियां पकड़ी गईं, ‘छोटा लाल लकड़ा’ ब्रांड के नाम से बाजार में बेचते

जयपुर में चावल- बाजरा मिलाकर बना रहे थे बेसन:फैक्ट्री में 538 बोरियां पकड़ी गईं, ‘छोटा लाल लकड़ा’ ब्रांड के नाम से बाजार में बेचते

त्योहार के सीजन को देखते हुए फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की ओर से लगातार मिलावट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में आज जयपुर के बस्सी औद्योगिक क्षेत्र में बेसन बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा। यहां बेसन बनाने में मिलावट करते पकड़ा। फैक्ट्री में 538 बोरियां बेसन की पकड़ी गईं। हर बोरी में 30 किलोग्राम बेसन रखा मिला।

फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा के नेतृत्व में टीम ने आज बस्सी इंडस्ट्रीयल एरिया में बेसन बनाने वाली कंपनी हेल्दी फूड के यहां छापा मारा। कंपनी बेसन बनाकर उसे बाजार में ‘छोटा लाल लकड़ा’ ब्रांड के नाम से बेचती है। टीम ने जब फैक्ट्री का दौरा कर देखा। फैक्ट्री में बेसन बनाने के दौरान चने के साथ किनकी चावल और बाजरा मिक्स किया जा रहा था।

फैक्ट्री में भरी मिली मिलावटी बेसन के कट्टे।
फैक्ट्री में भरी मिली मिलावटी बेसन के कट्टे।

बेसन की जांच के लिए सैंपल भेजे गए

पंकज ओझा ने बताया- बेसन पूरी तरह चने की दाल को पीसकर बनाया जाता है, लेकिन यहां लागत कम करने के लिए इसमें सस्ते किनकी चावल को मिलाया जा रहा था। इस कंपनी का माल राजस्थान के कई जिलों में सप्लाई किया जाता है। उन्होंने बताया हमारी टीम ने फैक्ट्री से 538 बोरियां बेसन की बरामद की है, जिसे प्रथम दृश्या मिलावटी माना है। बेसन की गुणवत्ता की जांच के लिए सैंपल लैब भी भिजवाए है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार