Home » राजस्थान » चित्तौड़गढ़ में हाइवे पर चेकिंग के समय गार्ड्स रहेंगे सुरक्षित:RTO ने किया नवाचार, रिफ्लेक्टर लगे हुए जैकेट्स बांटे

चित्तौड़गढ़ में हाइवे पर चेकिंग के समय गार्ड्स रहेंगे सुरक्षित:RTO ने किया नवाचार, रिफ्लेक्टर लगे हुए जैकेट्स बांटे

हाईवे पर परिवहन अधिकारियों और कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान कई तरह का खतरा होता है। हाल ही में RTO का एक गार्ड सड़क हादसे का शिकार भी हो गया था। अपने अधिकारियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए RTO ने अपने ऑफिस में एक नवाचार किया। उन्होंने सभी गार्ड्स को रिफ्लेक्टर लगे हुए जैकेट्स दिए, ताकि भारी गाड़ियों या किसी तरह की गाड़ी के ड्राइवर को इंसान की प्रेजेंस दूर से ही देखने को मिल जाए। उन्होंने एक कार्यशाला के दौरान खुद ने भी ये जैकेट्स पहना और सभी को समझाया कि यह अनावश्यक बोझ नहीं बल्कि सम्मान का सूचक है। इससे उनकी सुरक्षा ही होगी।

मार्च के महीने में नॉर्मल दिनों से ज्यादा रहती है ड्यूटी

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नेमीचंद पारीक ने बताया मार्च का महीना प्रवर्तन काम, कर वसूली, सड़क सुरक्षा कामों के लिए काफी इंपोर्टेंट होता है। परिवहन अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सड़क पर नॉर्मल दिनों से ज्यादा प्रेजेंस रहती है। टीमों को रूटिंग ड्यूटी से ज्यादा ड्यूटी करनी पड़ती है। राजस्व आय ज्यादा से ज्यादा हो इसके लिए कोशिश की जाती है। लेकिन सड़क खतरे से खाली नहीं होता। खासकर हाईवे पर कमर्शियल गाड़ियां कैसे चलती है इस बारे में सभी जानते हैं। सभी अधिकारियों और गार्ड के सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। पहले सबको समझाया गया की चेकिंग के समय सावधानी रखें। फिर उन्हें एक रिफ्लेक्टर लगे जैकेट्स बांटे गए, ताकि उनकी विजिबिलिटी दूर से ही दिख जाए। कोई भी भारी गाड़ियां या अन्य गाड़ियां आए तो उन्हें गार्ड चेकिंग करते हुए खड़े दिख जाए।

पूरे रीजन में भी होगा लागू

उन्होंने बताया कि हमने अपने चित्तौड़ मुख्यालय से इसकी शुरुआत की है। परिवहन कार्यालय में यह पहली बार किया गया है। फिलहाल अभी चित्तौड़गढ़ में 40 से 42 गार्ड्स है, हमने 50 जैकेट्स ही बांटे है। इसे पूरे रीजन में भी जल्दी लागू कर देंगे। कुल ऐसे 100 गार्ड्स है।

सड़क पर सभी सुरक्षित होंगे तो परिवार भी सुरक्षित होगा

उन्होंने कहा कि कार्यशाला के दौरान हम सभी अधिकारियों ने भी इन जैकेट्स को पहना है और अपने ही हाथों से उन्हें पहनाया भी है। ताकि किसी को यह बोझ ना लगे। यह सभी के सुरक्षा के लिए जरूरी है। सड़क पर रहने वाले सभी कर्मचारी या गार्ड सुरक्षित रहेंगे तो उनका परिवार भी सुरक्षित रहेगा। सभी को समझाया गया कि यह सम्मान का सूचक है ना की कोई अनावश्यक बोझ। बता दे कि कुछ दिनों पहले ही राजस्व वसूली करते हुए एक गार्ड ट्रक की चपेट में आ गया था। जिसके कारण उनके दोनों पैर कुचल गए थे और उसे काटना भी पड़ा।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार