Home » राष्ट्रीय » बैंक कर्मचारी संघ का ऐलान, 24 और 25 मार्च को बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल

बैंक कर्मचारी संघ का ऐलान, 24 और 25 मार्च को बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल

नई दिल्ली: बैंक कर्मचारी संघ ने 24 और 25 मार्च को बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान कर दिया है. भारतीय बैंक संघ से बातचीत में सकारात्मक परिणाम नहीं निकलने पर यह फैसला लिया गया है.

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) के सदस्यों ने मुलाकात की थी. सभी कैडर में भर्ती और 5 दिवसीय कार्य सप्ताह जैसी मांगें शामिल थी. अन्य कई मांगों को लेकर भी UFBU ने वार्ता की थी.

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार