Home » राजस्थान » डकैती की साजिश रचते 7 बदमाश गिरफ्तार: 2 पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस बरामद; लग्जरी कार भी जप्त की

डकैती की साजिश रचते 7 बदमाश गिरफ्तार: 2 पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस बरामद; लग्जरी कार भी जप्त की

दौसा जिले की मंडावर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डकैती की साजिश रचते सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और एक लग्जरी कार भी बरामद की है।

गिरफ्तार आरोपी करौली, गंगापुर व दौसा जिले के निवासी हैं। पुलिस उनसे गहन पूछताछ में जुटी है कि वे कहां और किस तरह की वारदात को अंजाम देने वाले थे।

थाना इंचार्ज सचिन शर्मा ने बताया सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग बनावड की घाटी में बैठे हुए हैं। इस इनपुट पर मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर सभी को हिरासत में लिया गया। तलाशी लेने पर उनके पास अवैध दो देशी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस लाठी, डंडे, सरिया और मिर्च पाउडर मिला।

गिरफ्तार सभी आरोपी एक लग्जरी कार में सवार थे, ऐसे में कार को भी जप्त किया गया है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में महुवा थाना क्षेत्र के निवासी रिंकू, रमाकांत व गौरव मीना, करौली जिले के हिंडौन सदर थाना क्षेत्र के निवासी विशाल और लवकुश मीना, गंगापुर जिले के वजीरपुर थाना क्षेत्र का निवासी पवन मीणा व मंडावर थाना इलाके का निवासी दीपेंद्र गुर्जर हैं।

आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच कर योजना को विफल कर दिया। ऐसे में पुलिस अब आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि आरोपियों से पूछताछ कर सच उगलवाया जा सके।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार