जयपुर में एक कॉलोनी पर बदमाशों के कब्जा करने की कोशिश का मामला सामने आया है। लाठी-डंडे व हथियारों से लैंस बदमाशों ने प्लाटों की चार दीवारी तोड़ डाली। कॉलोनी के लोगों के इकट्ठा होने पर फायरिंग कर भाग निकले। शिवदासपुरा थाना पुलिस ने अनजान बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया- शिवदासपुरा के अग्रसेन बिहार में रहने वाले मोनू बंजारा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पदमपुरा रोड पर अरिहंत एन्क्लेव आवासीय स्कीम है। जिसमें मकानों की चार दीवारी के साथ ही बिजली कनेक्शन हो चुके है। शुक्रवार दोपहर कॉलोनी पर कब्जा करने के लिए स्कॉर्पियो, थार व कार सहित छह-सात वाहनों में भरकर डंडे-लाठी व हथियारों से लैंस 20-25 बदमाश आए।
कॉलोनी पर कब्जा करने के लिए प्लाटों की चार दीवारी तोड़ दी। गाड़ियों को इधर-उधर दौड़ाने के साथ डंडे-लाठी हाथ में लेकर दहशत फैलाने लगे। कॉलोनी के लोगों के इकट्ठा होने पर बदमाशों ने फायरिंग की। पांच राउंड फायर कर बदमाश वहां से भाग गए। कॉलोनी के लोगों का कहना है- पिछले चार-पांच दिन से कॉलोनी के आस-पास भूमाफियाओं को घूमते देख रहे थे। शिवदासपुरा थाना पुलिस ने कॉलोनीवासियों की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।





