Home » राजस्थान » जयपुर में कॉलोनी पर कब्जा करने पहुंचे बदमाश, फायर किए:प्लॉटों की दीवारों को तोड़ा, हथियारों के साथ गाड़ियों में सवार होकर आए 25 लोग

जयपुर में कॉलोनी पर कब्जा करने पहुंचे बदमाश, फायर किए:प्लॉटों की दीवारों को तोड़ा, हथियारों के साथ गाड़ियों में सवार होकर आए 25 लोग

जयपुर में एक कॉलोनी पर बदमाशों के कब्जा करने की कोशिश का मामला सामने आया है। लाठी-डंडे व हथियारों लेकर आए बदमाशों ने प्लॉटों की चार दीवारी तोड़ डाली। कॉलोनी के लोगों के इकट्ठा होने पर फायरिंग कर भाग निकले। शिवदासपुरा थाना पुलिस ने अनजान बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया- शिवदासपुरा के अग्रसेन बिहार में रहने वाले मोनू बंजारा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पदमपुरा रोड पर अरिहंत एन्क्लेव आवासीय स्कीम है। इसमें मकानों की चार दीवारी के साथ ही बिजली कनेक्शन हो चुके हैं। शुक्रवार दोपहर कॉलोनी पर कब्जा करने के लिए स्कॉर्पियो, थार और कारों समेत छह-सात वाहन में सवार होकर 20-25 बदमाश आए। इनके पास डंडे-लाठी और हथियार थे।

पांच राउंड फायर किए

कॉलोनी पर कब्जा करने के लिए प्लॉटों की चार दीवारी तोड़ दी। गाड़ियों को इधर-उधर दौड़ाने के साथ डंडे-लाठी हाथ में लेकर दहशत फैलाने लगे। कॉलोनी के लोगों के इकट्ठा होने पर बदमाशों ने फायरिंग की। पांच राउंड फायर कर बदमाश भाग गए। कॉलोनी के लोगों का कहना है- पिछले चार-पांच दिन से कॉलोनी के आस-पास भूमाफियाओं को घूमते देख रहे थे। शिवदासपुरा थाना पुलिस ने कॉलोनीवासियों की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

शिवदासपुरा में हुई घटना को लेकर शनिवार को पुलिस ने ग्रामीणों के साथ बैठक की।
शिवदासपुरा में हुई घटना को लेकर शनिवार को पुलिस ने ग्रामीणों के साथ बैठक की।

मामले को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ थाना प्रभारी ब्रजमोहन कविया भी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने इस घटना पर कड़ा विरोध जताते हुए थाना प्रभारी से सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने इस घटना में शामिल 3-4 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार