Home » राष्ट्रीय » जेल में अवैध गतिविधियों की जानकारी देने पर प्रमोशन होगा:जेलकर्मियों को इनाम भी दिया जाएगा, डीजी ने निकाले आदेश

जेल में अवैध गतिविधियों की जानकारी देने पर प्रमोशन होगा:जेलकर्मियों को इनाम भी दिया जाएगा, डीजी ने निकाले आदेश

राजस्थान की जेलों में चल रही अवैध गतिविधियों की सूचना देना पर अब जेल कर्मियों इनाम दिए जाएंगे। अति महत्वपूर्ण सूचना देने वाले का प्रमोशन भी किया जाएगा। डीजी जेल गोविंद गुप्ता ने 29 मार्च को ये आदेश जारी किए हैं।

आदेश में लिखा है- अगर कोई भी जेल का कर्मचारी डीजी जेल मुख्यालय पर व्यक्तिगत या अन्य किसी माध्यम से जेल में चल रही अवैध गतिविधियों की जानकारी देता हैं। जांच में वह साबित हो जाती है तो ऐसे जेलकर्मी को डीजी जेल की ओर से इनाम दिया जाएगा। साथ ही अति महत्वपूर्ण सूचनाएं देने पर प्रहरी और मुख्य प्रहरियों को विशेष पदोन्नति दी जाएगी।

मोबाइल फोन की रोकथाम के लिए विशेष कदम डीजी जेल गोविंद गुप्ता ने बताया- जेलों में मोबाइल फोन के उपयोग को रोकने के लिए तकनीकी निगरानी बढ़ा दी गई है।

सीएम और डिप्टी सीएम को जेल से मिली थी धमकी पिछले दिनों बीकानेर और जयपुर जेल से सीएम भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम प्रेम चंद्र बैरवा को धमकी मिलने का मामला सामने आया था। सीएम को धमकी देने के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसमें 1 बीकानेर जेल का प्रहरी और 2 बंदी शामिल थे। डिप्टी सीएम को धमकी देने के मामले में जयपुर जेल से 6 बदमाश पकड़े गए थे। आरोपियों से खुलासा हुआ था कि वे मोबाइल का इस्तेमाल करते थे। उस मोबाइल को जेल में पीसीओ की तरह चलाते थे।

दौसा जेल में मेल नर्स से सिम कार्ड बरामद हुआ 29 मार्च को दौसा की श्यालावास जेल में तैनात क्वार्टर गार्ड आनंद भाटी ने तलाशी के दौरान मेल नर्स ग्रेड सेकेंड राजकुमार शर्मा की जेब से सिम कार्ड बरामद किया था। इसके बाद श्यालावास जेल प्रशासन ने दौसा के पापड़दा थाने में राजकुमार के खिलाफ केस दर्ज करवाया। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर