Home » राजस्थान » राजस्थान के 11 जिलों में बारिश की संभावना:बाड़मेर सबसे गर्म शहर रहा, जयपुर, अजमेर, अलवर समेत कई शहरों का पारा 2 डिग्री तक चढ़ा

राजस्थान के 11 जिलों में बारिश की संभावना:बाड़मेर सबसे गर्म शहर रहा, जयपुर, अजमेर, अलवर समेत कई शहरों का पारा 2 डिग्री तक चढ़ा

राजस्थान के तापमान में उतार-चढ़ाव शुरू हो गया। पिछले 2-3 दिन से सुबह-शाम हल्की सर्दी महसूस होने के बाद दिन वापस गर्म होने लगा है। सोमवार (31 मार्च) को राज्य के कई शहरों में दिन के तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी दर्ज हुई। उधर, 2 और 3 अप्रैल से सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होने के आसार हैं। 3 अप्रैल को 11 जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों ने आज (मंगलवार) भी तापमान बढ़ने और गर्मी तेज होने की संभावना जताई है।

बाड़मेर का तापमान 39 डिग्री के पार पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के अधिकांश शहरों में आसमान साफ रहा और तेज धूप निकली। जालोर, डूंगरपुर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, कोटा में कल दिन का अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ। सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जहां तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज हुई।

अजमेर में कल अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 35.6, अलवर में 35, सीकर में 33.7, उदयपुर में 35.3, जैसलमेर में 37.4, जोधपुर में 37.2, बीकानेर में 36, चूरू में 36.2, श्रीगंगानगर और धौलपुर में अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

राजधानी जयपुर में भी कल दिन का तापमान 2 डिग्री बढ़कर 35.8 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर में कल दिन में हल्की गर्मी महसूस हुई। इससे पहले जयपुर शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में कल सुबह गुलाबी सर्दी का एहसास हुआ।

सुबह-शाम की ठंडक बरकरार दिन में तेज गर्मी, लेकिन सुबह-शाम हल्की गुलाबी सर्दी का मौसम है। कल चूरू, श्रीगंगानगर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, सीकर, पिलानी (झुंझुनूं), अलवर, भीलवाड़ा, पाली, झुंझुनूं, माउंट आबू (सिरोही), सिरोही, हनुमानगढ़ और बारां जिले में सुबह-शाम की सर्दी रही। यहां न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। सबसे कम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस सीकर और माउंट आबू में दर्ज हुआ

अब आगे क्या? जयपुर मौसम केन्द्र ने राजस्थान में आज पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बढ़ने और तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है। 2 अप्रैल को भी दिनभर गर्मी रहने और शाम को पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्के बादल छा सकते है। 3 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ के असर से बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर