प्रताप नगर थाना पुलिस ने लूटपाट करने वाली एक संगठित गैंग का खुलासा करते हुए सरगना सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक मोबाइल भी बरामद किया है। कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि बाबूलाल (23) निवासी हथाथली उर्फ गणेशपुरा टोंक, सोहिल खान (23) निवासी चाकसू कोटखावदा हाल सांगानेर, मोहम्मद हारूण (30) निवासी भोजपुरा-फागी जयपुर, सोहिल खान (22) निवासी दादाबाड़ी कच्ची बस्ती रेलवे फाटक सांगानेर को गिरफ्तार किया गया है।
यह कार्रवाई एसीपी सांगानेर विनोद कुमार शर्मा के सुपरविजन में शुरू की गई। थानाधिकारी मनोज कुमार बेरवाल के नेतृत्व में गठित टीम ने इस गैंग को पकड़ने में सफलता हासिल की। आरोपी जबरदस्ती ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करवाकर उनके खाते से पैसे उड़ा लेते थे। पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने कई अन्य वारदातों में शामिल होने की बात कबूल की है।
आईपीएल पर सट्टा खिलाने वाले चार सटोरिये गिरफ्तार
आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाने वाली गैंग का खुलासा कर करणी विहार पुलिस ने चार सटोरियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी हरीश हेमनानी सेक्टर 11 प्रताप नगर, अनिल चौधरी, संजय चौधरी पारोली भीलवाड़ा व अजय कुमार मूलचंदानी गुरु जम्बेश्वर नगर वैशाली नगर के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों से 3 लैपटॉप, 8 मोबाइल, इंटरनेट उपरण, एलईडी व अन्य सामान जब्त किया है।
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि चारों आरोपी करणी विहार स्थित जगदम्बा नगर में एक फ्लैट में रहकर सट्टा खिलवा रहे थे। इस दौरान स्पेशल टीम के सदस्य रमेश व टेकचंद को मिली सूचना के आधार पर एसएचओ महावीर यादव की टीम ने दबिश देकर चारों को पकड़ लिया। प्राथमिक जांच में आया कि आरोपी आरोपी जूम एप के जरिए लोगों को जोड़ रखा था, जिन्हें आईपीएल मैच के दौरान ऑनलाइन ही भाव बताकर सट्टा लगवा रहे थे।
