Home » राजस्थान » जयपुर डेयरी लॉन्च करेगी 23 नए प्रोडक्ट:5 रुपए में मिलेगी आइसक्रीम, फ्लेवर्ड मिल्क, कोल्ड कॉफी और श्रीखंड के अलग-अलग फ्लेवर मिलेंगे

जयपुर डेयरी लॉन्च करेगी 23 नए प्रोडक्ट:5 रुपए में मिलेगी आइसक्रीम, फ्लेवर्ड मिल्क, कोल्ड कॉफी और श्रीखंड के अलग-अलग फ्लेवर मिलेंगे

जयपुर जिला दुग्ध सहकारी संघ लि. (जयपुर डेयरी) इस गर्मी सीजन में 23 नए प्रोडेक्ट आमजन के लिए लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। इसमें आइसक्रीम और कोल्ड कॉफी के अलावा श्रीखंड के नए फ्लेवर्ड प्रोडक्ट है।

दरअसल, 5 अप्रैल को जयपुर डेयरी में कार्यक्रम होगा, जिसमें इन प्रोडक्ट को लॉन्च किया जाएगा। इन प्रोडक्ट में सरस की ओर से 5 रुपए की आइसक्रीम भी होगी। वहीं श्रीखंड के भी अलग-अलग फ्लेवर होंगे

चेयरमैन बोले-आमजन की मांग को देखते हुए लिया फैसला

जयपुर डेयरी के चेयरमेन ओम पूनिया ने बताया- बाजार में आमजन की मांग को देखते हुए हमने ये फैसला किया है। वर्तमान में दूसरी डेयरी कंपनियां अपने प्रोडेक्ट बाजार में बेच रही है और आमजन की डिमांड सरस को लेकर ज्यादा है। क्योंकि सरस के दुग्ध उत्पादों की शुद्धता और विश्वसनीयता आज भी बाजार में सबसे ज्यादा है। इसे देखते हुए हमने आईसक्रीम, श्रीखंड, फ्लेवर्ड मिल्क और कोल्ड कॉफी बाजार में लॉन्च करने का निर्णय किया है। ये सब उत्पाद हमारे यहां प्लांट में ही बनाए जा रहे है।

इसमें 3 कोल्ड कॉफी, 5 फ्लेवर्ड मिल्क और 10 कैंडी आइसक्रीम के अलावा श्रीखंड के 5 नए फ्लेवर्ड है। बाजार में सरस की एक आईसक्रीम की कीमत कम से कम 5 रुपए रखी गई है।

उन्होंने बताया- इससे पहले भी जयपुर डेयरी ने नमकीन छाछ के कुछ नए वैरिएंट लॉन्च किए थे। इसका बाजार में अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। इसमें पुदीना और तड़का छाछ की डिमांड बहुत मात्रा में आ रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर