जयपुर में 14 साल की लड़की के किडनैप का मामला सामने आया है। घर से नाबालिग लड़की को उसका ही रिश्तेदार बहला-फुसलाकर भगा ले गया। अलमारी के लॉकर में रखे 50 हजार रुपए भी गायब मिले। कोटखावदा थाने में नाबालिग बेटी के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया- कोटखावदा इलाके में रहने वाले युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनकी 14 साल बेटी का किडनैप हुआ है। नाबालिग बेटी को किडनैप करने वाला आरोपी रिश्तेदार है। आरोपी के रिश्तेदार होने के चलते घर पर आना-जाना था। आरोप है कि 6 अप्रैल को दोपहर करीब 12:30 बजे आरोपी रिश्तेदार बहला-फुसलाकर नाबालिग बेटी को किडनैप कर ले गया।
नाबालिग बेटी के घर पर नहीं मिलने पर काफी जगह तलाश किया। इधर-उधर ढूंढने के दौरान आरोपी रिश्तेदार के किडनैप कर भगा ले जाने का पता चला। अलमारी को चेक करने पर लॉकर में रखे 50 हजार रुपए भी गायब मिले। कोटखावदा थाने में नाबालिग बेटी के पिता ने जाकर आरोपी रिश्तेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।





