Home » राजस्थान » गाड़ी साइड करने को लेकर कोटा में मर्डर : कार सवार बदमाशों ने चाकू से मेकैनिक की जान ली, वर्कशॉप के मालिक के हाथ-पैर तोड़े

गाड़ी साइड करने को लेकर कोटा में मर्डर : कार सवार बदमाशों ने चाकू से मेकैनिक की जान ली, वर्कशॉप के मालिक के हाथ-पैर तोड़े

कार साइड करने के विवाद में बदमाशों ने मेकैनिक का मर्डर कर दिया। बीच-बचाव करने आए वर्कशॉप के मालिक को भी नहीं छोड़ा। बदमाशों ने उनके हाथ-पैर तोड़ डाले। गंभीर हालत में उनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मामला कोटा के महावीर नगर इलाके का है।

गुरुवार की देर रात न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में मॉर्च्युरी के बाहर सुरेंद्र (मृतक) के परिजनों और जान-पहचान के लोगों की भीड़ लग गई थी।
गुरुवार की देर रात न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में मॉर्च्युरी के बाहर सुरेंद्र (मृतक) के परिजनों और जान-पहचान के लोगों की भीड़ लग गई थी।

कार सवार बदमाशों ने हमला बोला कोटा के शिवपुरा स्थित हजीरा बस्ती के रहने वाले इश्तियाक अहमद का अहिंसा सर्किल पर वर्कशॉप है। इश्तियाक ने बताया- मेरे वर्कशॉप के आसपास चाय की थड़ियां हैं। यहां काफी संख्या में लोग चाय पीने आते रहते हैं। गुरुवार रात करीब 9 बजे की घटना है। वर्कशॉप बंद करने की तैयारी में हमलोग थे। मैं कार बैक ले रहा था। कार के पीछे एक स्कूटर खड़ा था।

मेरे वर्कशॉप में काम करने वाला मेकैनिक सुरेंद्र यादव (35) स्कूटर साइड करने लगा। इसी दौरान वहां कार सवार 4-5 युवक आए। उन्होंने कार लगा दी। इसके बाद मेरी कार को आगे-पीछे करने को लेकर उन कार सवारों से बहस हो गई। वो गाली-गलौज पर उतर आए और झगड़ा बढ़ गया।

बदमाशों ने वर्कशॉप मालिक इश्तियाक अहमद पर भी हमला बोला था। उनके हाथ-पैर तोड़ दिए हैं।
बदमाशों ने वर्कशॉप मालिक इश्तियाक अहमद पर भी हमला बोला था। उनके हाथ-पैर तोड़ दिए हैं।

पीठ, पसलियों और गर्दन पर गहरे जख्म वर्कशॉप के मालिक इश्तियाक अहमद ने कहा- जब तक मैं कुछ समझ पाता कार सवार बदमाशों ने सुरेंद्र (मृतक) पर चाकू से हमला बोल दिया। सुरेंद्र की पीठ, पसलियों व गर्दन पर गहरे जख्म लगे। मैं जैसे ही कार से बाहर निकला, युवकों ने डंडे- सरिए से मुझ पर भी हमला बोल दिया। मेरे एक हाथ व पैर में गंभीर चोटें आई हैं। वारदात के बाद मौके से कार सवार सारे बदमाश फरार हो गए।

सुरेंद्र और इश्तियाक अहमद को फौरन न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। सुरेंद्र श्रीनाथपुरम सेक्टर सी (कोटा) का रहने वाला था।

कोटा के महावीर नगर इलाके में मर्डर की सूचना मिलते ही डीएसपी मनीष शर्मा टीम के साथ पहुंच गए थे।
कोटा के महावीर नगर इलाके में मर्डर की सूचना मिलते ही डीएसपी मनीष शर्मा टीम के साथ पहुंच गए थे।

हॉस्पिटल में लगी भीड़ डीएसपी मनीष शर्मा ने बताया कि गाड़ी खड़ी करने की बात को लेकर कुछ युवकों ने हमला किया था। घटना का पता लगने पर महावीर नगर व आरकेपुरम थानाधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए थे। हॉस्पिटल में सुरेंद्र के घरवाले और अन्य जानकारी बड़ी संख्या में पहुंच गए थे। मैं खुद मौके पर था। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में सुरेंद्र की पत्नी अनिता बिलख-बिलख कर रोती रही। उसे परिजनों ने संभाला।
कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में सुरेंद्र की पत्नी अनिता बिलख-बिलख कर रोती रही। उसे परिजनों ने संभाला।

पिछले तीन-चार साल से वर्कशॉप में काम कर रहा था सुरेंद्र (मृतक) के छोटे भाई गोलू ने बताया- सुरेंद्र 2 भाइयो में बड़ा था। उसके 3 बच्चे हैं। इनमें 2 बेटियां व 1 बेटा है। सुरेंद्र पिछले 3-4 साल से वर्कशॉप पर मैकेनिक था।

तीन PHOTOS में देखिए मर्डर…

गाड़ी सवार बदमाश गाली-गलौज करते हुए मेकैनिक सुरेंद्र पर हमला बोल दिया।
गाड़ी सवार बदमाश गाली-गलौज करते हुए मेकैनिक सुरेंद्र पर हमला बोल दिया।
देखते ही देखते सुरेंद्र को बदमाशों ने नीचे गिरा दिया और चाकू से ताबड़तोड़ वार करने लगे।
देखते ही देखते सुरेंद्र को बदमाशों ने नीचे गिरा दिया और चाकू से ताबड़तोड़ वार करने लगे।
चाकू से हमले के बाद सुरेंद्र बेहोश होकर सड़क पर गिर गया और बदमाश वहां से फरार हो गए।
चाकू से हमले के बाद सुरेंद्र बेहोश होकर सड़क पर गिर गया और बदमाश वहां से फरार हो गए।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर