Poola Jada
Home » राजस्थान » जवान बेटा-बेटी के साथ ट्रेन के आगे कूदी मां:सिर धड़ से अलग हुए; पति, ननद और देवर पर परेशान करने का आरोप

जवान बेटा-बेटी के साथ ट्रेन के आगे कूदी मां:सिर धड़ से अलग हुए; पति, ननद और देवर पर परेशान करने का आरोप

मां ने 22 साल के बेटे और 16 वर्षीय बेटी के साथ ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। मां और बेटे का सिर धड़ से अलग होकर ट्रैक पर गिर गया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

मामला नागौर के डेगाना कस्बे में मकराना ट्रैक पर चांदारुण रेलवे फाटक के पास बुधवार देर रात हुआ। डेगाना थाना इंचार्ज हरीश कुमार सांखला ने बताया- पुलिस को मौके से आधार कार्ड और सुसाइड नोट मिला है।

सुसाइड नोट में महिला ने पति, देवर, ननद समेत ससुराल पक्ष के अन्य लोगों पर पैसे और प्रॉपर्टी के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही कर्ज, ब्याज की समस्या, मकान, फ्लैट और गाड़ियों का भी जिक्र किया है।

ट्रैक पर बिखर गए थे शव पुलिस अधिकारी हरीश कुमार सांखला ने बताया- चूरू के थिरपाली छोटी गांव निवासी शारदा बुडानिया (43) पत्नी विजयपाल, उनका बेटा निखिल (22) और बेटी अंशु (16) मालगाड़ी के सामने कूद गए थे।

तीनों के शव ट्रैक पर बिखर गए थे। सूचना मिलने पर डेगाना जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को डेगाना उप जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया।

बुधवार देर रात मां, बेटा और बेटी मालगाड़ी के आगे कूद गए थे। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
बुधवार देर रात मां, बेटा और बेटी मालगाड़ी के आगे कूद गए थे। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार- तीनों फिलहाल जयपुर शहर में रह रहे थे। पुलिस ने परिजन से संपर्क कर घटना की जानकारी दी। परिजन के डेगाना पहुंचने पर गुरुवार दोपहर पोस्टमॉर्टम के बाद शव सौंप दिए। पुलिस मामला दर्ज कर सुसाइड नोट के आधार पर जांच कर रही है।

डेगाना उप जिला हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में गुरुवार को पोस्टमॉर्टम किया गया। इसके बाद शव परिजन को सौंप दिए।
डेगाना उप जिला हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में गुरुवार को पोस्टमॉर्टम किया गया। इसके बाद शव परिजन को सौंप दिए।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर