जयपुर सुनील शर्मा राजस्थान के अंदर भविष्य में होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों में जिनमे नगर निगम,नगर पालिका और पंचायत चुनाव है मे समान्य वर्ग को प्राप्त ई.डब्लू.एस. आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर एक मांग पत्र जयपुर कलेक्टर को दिया गया।
परशुराम सेना के अध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल ने प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री राजस्थान और मुख्य चुनाव अधिकारी राजस्थान के नाम ये मांग पत्र कलेक्टर को दिया गया।
जिससे समान्य वर्ग को भी एस.टी.,एस.सी.वर्ग तथा ओबीसी वर्ग की तरह स्थानीय निकाय चुनाव में आरक्षण का लाभ मिल सके तथा उसके आधार पर समान्य वर्ग को एक कोटा मिलना चाहिए जिससे उनका समुचित प्रतिनिधित्व चुनाव लड सके व निर्वाचित हो सके क्योंकि कई स्थानो पर समान्य वर्ग के प्रतिनिधि शून्य है क्योंकि आरक्षण नहीं मिलने के कारण वे चुनाव ही नहीं लड पाते जिससे राजनैतिक नेतृत्व और प्रतिभा की क्षति हो रही है।
प्रतिनिध मंडल में अरविंद गौतम,संजोग शर्मा,अतुल चतुर्वेदी,मृदुल शर्मा,एडवोकेट रामदयाल,एडवोकेट मनमोहन,संतोष शर्मा,कुलदीप सिंह जादौन आदि मौजूद रहे।
