के एम ऑलवेज़ ग्रोइंग अवॉर्ड द्वारा विनीता महावर को ‘मिस अर्थ इंडिया 2025’ चुना गया है. कोटा जिला निवासी विनीता महावर बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी की स्टूडेंट हैं. विनीता समय-समय पर मानव सेवा करती रहती हैं. संस्थापक कृतिका महावर ने बताया पृथ्वी दिवस पर विनिता महावर को मिस अर्थ इंडिया अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. कृतिका ने बताया महिला सशक्तिकरण ऑनलाइन कार्यक्रम से विनीता महावर को संस्था द्वारा प्रथम मिस अर्थ इंडिया अवॉर्ड के लिए चुना गया है. मिस अर्थ इंडिया विनीता महावर संस्था के प्रकृति का सम्मान अभियान द्वारा पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता कार्यक्रम में अपना योगदान देंगी.

Author: Kashish Bohra
Post Views: 37