Home » राजस्थान » विनीता महावर को चुना गया ‘मिस अर्थ इंडिया’

विनीता महावर को चुना गया ‘मिस अर्थ इंडिया’

के एम ऑलवेज़ ग्रोइंग अवॉर्ड द्वारा विनीता महावर को ‘मिस अर्थ इंडिया 2025’ चुना गया है. कोटा जिला निवासी विनीता महावर बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी की स्टूडेंट हैं. विनीता समय-समय पर मानव सेवा करती रहती हैं. संस्थापक कृतिका महावर ने बताया पृथ्वी दिवस पर विनिता महावर को मिस अर्थ इंडिया अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. कृतिका ने बताया महिला सशक्तिकरण ऑनलाइन कार्यक्रम से विनीता महावर को संस्था द्वारा प्रथम मिस अर्थ इंडिया अवॉर्ड के लिए चुना गया है. मिस अर्थ इंडिया विनीता महावर संस्था के प्रकृति का सम्मान अभियान द्वारा पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता कार्यक्रम में अपना योगदान देंगी.

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर