जयपुर में सीकर हाईवे पर गुरुवार रात रोड एक्सीडेंट में पति-पत्नी की मौत हो गई। बेटी को लेकर बाइक से लौटते दंपती ने रोड क्रॉस कर रहे राहगीर को टक्कर मार दी थी। बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर दंपती के उछलकर सिर के बल गिरने से मौत हो गई। घायल राहगीर व दंपती की बेटी को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है।
पुलिस ने बताया- हादसे में मुरलीपुरा के बंधु नगर निवासी मनोज कुमार (40) पुत्र अर्जुन लाल और उसकी पत्नी सुमन (38) की मौत हो गई। हादसे में राहगीर शिवम (18) और दंपती की बेटी वंशिका (13) घायल हो गए। मनोज प्राइवेट स्कूल में ड्राइवर का जॉब करता था। गुरुवार को वह बाइक पर पत्नी व बेटी को लेकर खाटूश्यामजी गया था।
रात करीब 10 बजे वापस घर लौटते समय सीकर हाईवे पर अनोखा गांव में रोड क्रॉस कर रहे युवक से बाइक टकरा गई। बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे पति-पत्नी उछलकर सिर के बल रोड पर गिर गए। हादसे में घायल दंपती, बेटी व राहगीर को हॉस्पिटल पहुंचाया। इलाज के दौरान मनोज व सुमन ने दम तोड़ दिया।
