Home » राजस्थान » मरणोपरांत प्रतापसिंह गहलोत को मिला महात्मा ज्योतिबा फुले अवॉर्ड-2025:4 पत्रकार भी सम्मानित, नेता प्रतिपक्ष समेत कई गणमान्य लोग शामिल

मरणोपरांत प्रतापसिंह गहलोत को मिला महात्मा ज्योतिबा फुले अवॉर्ड-2025:4 पत्रकार भी सम्मानित, नेता प्रतिपक्ष समेत कई गणमान्य लोग शामिल

जयपुर स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान में शुक्रवार को महात्मा फुले की 198वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर महात्मा ज्योतिबा फुले सम्मान और सावित्री बाई फुले सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली मुख्य अतिथि रहे। धौलपुर से विधायक शोभारानी कुशवाह, खेतड़ी से पितराम काला, उदयपुरवाटी से भगवाना राम सैनी और चौमू से शिखा बराला समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

संस्थान के महामंत्री पूनमचंद कच्छावाह ने बताया- कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा फुले की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पण से हुई। इस दौरान महात्मा फुले के जीवन, विचारों और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया।

माली-सैनी समाज की ओर से टीकाराम जूली को 51 किलो की माला पहनाकर
माली-सैनी समाज की ओर से टीकाराम जूली को 51 किलो की माला पहनाकर

समारोह में कई प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किए गए। महात्मा ज्योतिबा फुले अवॉर्ड 2025 स्व. प्रताप सिंह गहलोत की पत्नी मीना गहलोत को दिया गया। सावित्री बाई फुले अवॉर्ड 2025 डॉ. इंद्रा सोलंकी को मिला। के.एल. सैनी अवॉर्ड 2025 जतिन सैनी और ताराचंद चंदेल अवॉर्ड 2025 शीशराम सैनी को प्रदान किया गया।

पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए दीपक सैनी(संवाददाता हुक्मनामा), महेंद्र सैनी(सीनियर रिपोर्टर, दैनिक भास्कर डिजिटल), दिनेश कुमार सैनी(फोटोग्राफर दैनिक भास्कर) और दीपक कुमार सैनी (फोटोग्राफर राजगंगा) को सम्मानित किया गया।

समारोह में कई प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किए गए।
समारोह में कई प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किए गए।

समारोह को संबोधित करते हुए टीकाराम जूली ने कहा- मौजूदा बीजेपी सरकार में इस बार राजस्थान विश्वविद्यालय में महात्मा ज्योतिबा फुले की संगोष्ठी को रोकाने का काम किया। महात्मा ज्योतिबा फुले वो शख्सियत थे जिन्होंने महिला स्कूल खोले, अपनी पत्नी को पढ़ाने के लिए पहल की। उन्होंने समाज सुधार की बात की, महिला के उत्थान की बात की। ऐसे में उन्हें मारने की कोशिश की गई थी लेकिन अंत में लोग उनके अनुयायी बने।

उन्होंने कहा- आज दलित वर्ग का व्यक्ति आगे आता है तो उसकी सोच क्या हो सकती है। पूर्व में मुख्यमंत्री रहे अशोक गहलोत को आज हर आदमी और बच्चा याद करता है। क्योंकि उन्होंने पिछड़ों को आगे लाने का काम किया।

कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली मुख्य अतिथि रहे।
कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली मुख्य अतिथि रहे।

उन्होंने कहा- अशोक गहलोत ने बच्चों को पढ़ने के लिए जमीन दी लेकिन केवल एक समाज को नहीं सभी समाजों को दी। आज हमारे देश में हम लोग हिंदू मुस्लीम और छूआछूत की बात करते है। बाबा भीम राव अंबेडकर ने भी महात्मा ज्योतिबा फुले के आदर्शों को अपना कर संविधान का निर्माण किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष अनुभव चंदेल ने की। मंच संचालन भगवानदास ने किया और जयपुर संभाग अध्यक्ष डॉ. तनु सैनी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

यहां देखें फोटोज

फोटोग्राफर दीपक कुमार सैनी को सम्मानित किया गया।
फोटोग्राफर दीपक कुमार सैनी को सम्मानित किया गया।
दैनिक भास्कर डिजिटल में कार्यरत सीनियर रिपोर्टर महेंद्र सैनी को पत्रकारिता में उत्कर्ष कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
दैनिक भास्कर डिजिटल में कार्यरत सीनियर रिपोर्टर महेंद्र सैनी को पत्रकारिता में उत्कर्ष कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
संवाददाता दीपक सैनी को सम्मानित किया गया।
संवाददाता दीपक सैनी को सम्मानित किया गया।
फोटो ग्राफर दिनेश सैनी को सम्मानित किया गया।
फोटो ग्राफर दिनेश सैनी को सम्मानित किया गया।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर