Home » राजस्थान » कोटा में शहीद की बेटी का ओम-बिरला ने मायरा भरा:वीरांगना को चुनरी ओढ़ाकर भात की रस्में निभाईं, 6 साल पहले किया था वादा

कोटा में शहीद की बेटी का ओम-बिरला ने मायरा भरा:वीरांगना को चुनरी ओढ़ाकर भात की रस्में निभाईं, 6 साल पहले किया था वादा

पुलवामा अटैक में शहीद हुए कोटा के सीआरपीएफ जवान की बेटी की शादी में मायरा की रस्म निभाई गई। इस रस्म में खास था लोकसभा स्पीकर का भाई के तौर पर शामिल होना।

दरअसल, 6 साल पहले हुए पुलवामा अटैक में सांगोद (कोटा) के सीआरपीएफ जवान हेमराज मीणा शहीद हुए था। उस दौरान शहीद को नमन करने पहुंचे ओम बिरला ने वीरांगना से बेटी की शादी में भाई की जिम्मेदारी निभाने का वादा किया था।

स्पीकर ओम बिरला ने अपनी वीरांगना बहन को भात की रस्म सभी रीति-रिवाज निभाए। परिवार इस मौके पर काफी भावुक नजर आया।
स्पीकर ओम बिरला ने अपनी वीरांगना बहन को भात की रस्म सभी रीति-रिवाज निभाए। परिवार इस मौके पर काफी भावुक नजर आया।

भाई का तिलक लगाकर स्वागत

11 अप्रैल को भात के प्रोग्राम में लोकसभाध्यक्ष के साथ सांगोद विधायक एवं राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर पहुंचे। उन्होंने वीरांगना मधुबाला मीणा को मायरा पहनाया।

रीति-रिवाज अनुसार स्पीकर ने वीरांगना को चुनरी ओढ़ाई। बहन ने बिरला को तिलक लगाया और आरती की। बिरला ने शदीद हेमराज मीणा का श्रद्धासुमन भी अर्पित किए।

इस दौरान वीरांगना मधुबाला, स्पीकर बिरला और मौजूद सभी परिवार जन शहीद हेमराज को याद कर भावुक हो उठे।

भात की रस्म के दौरान वीरांगना ने सभी के तिलक लगाया गया। इस मौक पर मंगल गीत गाए गए।
भात की रस्म के दौरान वीरांगना ने सभी के तिलक लगाया गया। इस मौक पर मंगल गीत गाए गए।

सुख-दुख साथ निभाने का वादा किया था

रिश्तेदारों ने बताया कि जवान की शहादत के बाद परिवार के सामने कई परेशानी थी। उस वक्त ओम बिरला ने परिवार को हिम्मत दी थी और हर जिम्मेदारी निभाने का वादा किया था।

परिवार ने बताया कि वीरांगना बीते 6 साल से ओम बिरला को राखी बांधती आई हैं। बिरला भी परिवार का पूरा ध्यान रखते हैं। शहीद हेमराज और वीरांगना मधुबाला की बेटी रीना मीणा (25) की शादी का मौका आया तो लोकसभाध्यक्ष शहीद के परिवार के साथ खड़े नजर आए।

भात के कार्यक्रम में स्पीकर ओम बिरला के साथ कई भाजपा नेता भी पहुंचे थे। सभी ने भात के कार्यक्रम में रस्में अदा कीं।
भात के कार्यक्रम में स्पीकर ओम बिरला के साथ कई भाजपा नेता भी पहुंचे थे। सभी ने भात के कार्यक्रम में रस्में अदा कीं।

शहीद के चार दो बेटे और दो बेटियां हैं। सबसे बड़ी बेटी रीना मीणा (25) की शादी 14 अप्रैल को है। रीना ने रीट की तैयारी की थी। एक पेपर क्लियर कर लिया है और दूसरा पेपर बाकी है।

उनकी बारात कोटा के रायपुरा से आएगी। शहीद की दूसरी बैअभ् अंतिमा मीना (22) है, जो की एसटीसी की तैयारी कर रही है। वहीं, बेटा अजय मीणा 12th क्लास और ऋषभ 6th क्लास में है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर