Home » राजस्थान » मुंबई के दलाल ने की जोधपुर में की ठगी:फर्जी इंजन, चेसिस नंबर लगी बस बेची, RTO में रजिस्ट्रेशन के दौरान हुआ खुलासा

मुंबई के दलाल ने की जोधपुर में की ठगी:फर्जी इंजन, चेसिस नंबर लगी बस बेची, RTO में रजिस्ट्रेशन के दौरान हुआ खुलासा

जोधपुर के एक शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष को वाहन बेचने के नाम पर गिरोह ने फर्जी इंजन और चेसिस नंबर से बस बेच डाली। जब आरटीओ में इसके रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया तो रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ। तब इस पूरे मामले की पोल खुली। अब इसको लेकर भगत की कोठी थाने में मधुबन हाउसिंग बोर्ड निवासी मुकेश राजपुरोहित ने मामला दर्ज करवाया है।

रिपोर्ट में बताया कि पिछले साल दिसंबर में मुंबई में मकसूद नाम के दलाल के जरिए पुरानी मिनी बस खरीदने का सौदा किया गया था। इसमें बस का मालिक मुंबई निवासी डिसूजा बताया गया। बस को आगे अशोक यादव और अशोक ने बस शेख सादिक को बेची थी लेकिन किसी ने बस अपने नाम ट्रांसफर नहीं करवाई थी। दलाल की बातों में आकर पीड़ित ने उसे 650000 ऑनलाइन जमा करवा दिए। जबकि एनओसी के 65000 शेख सादिक शेख और 20000 दलाली के लिए मकसूद को दिए गए थे।

इसके बाद नाम ट्रांसफर और रजिस्ट्रेशन के लिए एनओसी जोधपुर के आरटीओ में पेश की। आरटीओ की ओर से वेरिफिकेशन के लिए बस बनाने वाली कंपनी को ईमेल भेजा तो इंजन नंबर और चेसिस नंबर की बस का निर्माण नहीं होने का पता चला। जांच में सामने आया कि बस के इंजन और चेसिस नंबर दोनों ही फर्जी है। इस पर जब उसने दलाल और अन्य से संपर्क करने का प्रयास किया तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया इसके बाद मामला दर्ज करवाया गया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार