Home » राजस्थान » अलवर जेल से फरार वाहन चोर जयपुर में गिरफ्तार:दोनों बदमाश ऑन डिमांड वाहन चोरी करते थे, शौक पूरे करने के लिए चंद पैसों में बेचते

अलवर जेल से फरार वाहन चोर जयपुर में गिरफ्तार:दोनों बदमाश ऑन डिमांड वाहन चोरी करते थे, शौक पूरे करने के लिए चंद पैसों में बेचते

जयपुर के कोतवाली थाना पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार वाहन चोर नशे के आदि हैं। ऑन डिमांड वाहन चोरी करते थे। चोरी के वाहन को ये बदमाश चंद पैसों में आगे सप्लाई कर दिया करते थे। जो पैसा मिलता उससे अपने शौक पूरे करते थे। गिरफ्तार दोनों बदमाशों में से एक बदमाश अलवर जेल से फरार है। इसकी तलाश अलवर पुलिस भी कर रही है।

दोनों बदमाश चोरी, नकबजनी व वाहन चोरी के आदतन अपराधी है। इन के खिलाफ विद्याधर नगर, गलतागेट में वाहन चोरी के कई मामले दर्ज हैं। कोतवाली पुलिस टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर इन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

सीसीटीवी खंगालकर आरोपी की पहचान की

कोतवाली सीआई राजेश कुमार ने बताया- वाहन चोरों के खिलाफ उनके थाने की टीम पिछले कई समय से लग रही थी। टीम ने इलाके में हुई वाहन चोरी की वारदात के बाद घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। करीब 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद गिरफ्तार दोनों बदमाश साबिर उर्फ मुन्ना और मोहम्मद राजू उर्फ शाकिब खान की पहचान हुई।

ऑन डिमांड वाहन चोरी करते थे

दोनों बदमाश ऑन डिमांड वाहन चोरी की वारदात करते चोरी के वाहन को लोगों को दे दिया करते थे। इनसे जो पैसा मिलता वह पैसा लेकर ये अपने शौक पूरा किया करते थे। बदमाशों से हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर रेड कर के स्कूटी और बाइक रिकवर की है। बदमाशों ने शहर में दर्जनों वाहन चोरी करना कबूल किया है। गिरफ्तार साबिर और मोहम्मद राजू को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। इन बदमाशों से अभी और वाहन रिकवर होनी की उम्मीद हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार