Home » राजस्थान » जूली बोले- बीजेपी अंग्रेजों की तरह फूट डाल रही:कहा- महिलाओं,पिछड़ों को अधिकार देने पर आरएसएस ने संविधान की प्रतियां जलाई थीं

जूली बोले- बीजेपी अंग्रेजों की तरह फूट डाल रही:कहा- महिलाओं,पिछड़ों को अधिकार देने पर आरएसएस ने संविधान की प्रतियां जलाई थीं

अंबेडकर जयंती पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बीजेपी और आरएएस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो काम अंग्रेज करते थे, वही बीजेपी कर रही है। अंग्रेज फूट डालो राज करो की नीति के तहत जो करते थे वही काम बीजेपी कर रही है। बीजेपी का राजस्थान में राज था तो गुर्जर और मीणाओं को आपस में लड़वा दिया। हरियाणा में जाट और गैर जाट को लड़ा दिया, महाराष्ट्र में मराठा बनाम गैर मराठा कर दिया। मणिपुर में मैतई और कुकी को लड़ा दिया, जिसका नतीजा यह है कि सवा साल से मणिपुर जल रहा है। जूली प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में अंबेडकर जयंती पर हुई गोष्ठ में बोल रहे थे।

जूली ने कहा- आज भारतीय जनता पार्टी को हम देख रहे हैं, हमें उसी दिन से समझ आ जाना चाहिए था कि इस पार्टी की विचारधारा और सोच क्या है। यह वही सोच है जिसने पहले ही दिन जब संविधान लागू हुआ और बाबासाहेब अंबेडकर ने पिछड़ा और महिलाओं के लिए समानता का अधिकार दिया तो उसी दिन आरएसएस के लोगों ने संविधान की प्रतियां जलाई थी। यह इनकी सोच उसी दिन से है।

देश के गृह मंत्री संसद में कहते हैं अंबेडकर-अंबेडकर क्या लगा रखा है? जूली ने कहा- गृह मंत्री संसद में कहते हैं कि अंबेडकर,अंबेडकर क्या लगा रखा है, अंबेडकर अंबेडकर करना फैशन हो गया है, इतना नाम अगर भगवान का ले लेते तो मोक्ष हो जाता। देश का गृहमंत्री इस तरह की बात कर रहा है तो समझ लीजिए इन लोगों की सोच क्या है, इन लोगों की विचारधारा क्या है। ये संविधान को कमजोर कर रहे हैं। यह लोग करें किस तरह संविधान को कमजोर कर रहे हैं उसका अंदाजा प्रेस फ्रीडम में हमारी विश्व रैंकिंग गिरने से पता लगता है। आज बोलने की आजादी खत्म हो रहा है, सरकार के खिलाफ बोलने वालों को जेल में डाला जा रहा है।

चुनाव से छह महीने पहले केंद्रीय एजेंसियां विपक्षी नेताओं को डराती हैं

जूली ने कहा- चुनाव से छह महीने पहले इनकम टैक्स, ईडी, सीबीआई और केंद्रीय एजेंसीज सक्रिय हो जाती हैं। नेताओं को डराने धमकाने का काम करती हैं। यह संविधान को कमजोर करने की बात है। देश में 193 जगह विपक्षी नेताओं पर ईडी की कार्रवाई की और केवल दो लोगों पर चालान पेश हुआ। यह संविधान पर हमला है, यह संविधान को कमजोर करने वाली बात है।

जिन्हें जनता नहीं जानती थी ऐसे सीएम बना दिए, ताकि हां जी हां जी कहते रहें

जूली ने कहा- आज देश में चाहे एससी एसटी, पिछड़ा कोई भी वर्ग हो, अपनी बात कहने की स्थिति में नहीं है। ऐसे से लोगों को मुख्यमंत्री बना दिए जिनको जनता जानती नहीं थी, हां जी हां जी करते रहेंगे ऐसे लोगों को बना दिया।

बीजेपी ने कई राज्यों में चुनी हुई सरकारें गिराई, यह संविधान कमजोर करने की हरकतें

जूली ने कहा- संविधान में जिस तरह के प्रावधान हैं कि देश में आम जनता अपने वोट से सरकारों को चुनेगी। चुनी हुई सरकारों को गिराया गया। चुने हुए विधायकों से इस्तीफे दिलवाकर सरकारों को अल्पमत में लाया गया, फिर चुनाव करवाए गए। कर्नाटक, महाराराष्ट्र , मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में सरकारें गिराई गईं। यह बाबा साहब के संविधान में नहीं था। यह संविधान को कमजोर करने की तो बात है। आज देश में आम आदमी क्या हालत है, जो लोग कहते थे कि हम किसान की आमदनी को दोगुना करेंगे वो आज आधी भी नहीं बढ़ाई।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार