Home » राजस्थान » पाली में थाने के बाहर गोरक्षकों का हंगामा:ASI पर मारपीट का आरोप, समझाइश से सुलझा मामला

पाली में थाने के बाहर गोरक्षकों का हंगामा:ASI पर मारपीट का आरोप, समझाइश से सुलझा मामला

पाली में गुरुवार रात को गौ तस्करी की सूचना देने वाले दो जनों से ASI द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए गौ भक्तों ने हंगामा खड़ा कर दिया। उनकी ASI से तीखी बहस हुई। वहीं एएसआई का कहना है कि उसे किसी ने गाली दी जो सुनने लायक नहीं थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए SHO भंवरलाल माली रात को मौके पर पहुंचे और गौ भक्तों से समझाइश कर मामला शांत किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिकअप में दो मवेशी लेकर आ रहे ड्राइवर सहित तीन जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया।

मवेशियों को देर रात को ही गोशाला पहुंचाया गया तथा गाड़ी जब्त करने की कार्रवाई की। गौ भक्तों का आरोप था कि गौ तस्करी हो रही थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पिकअप में सवार मवेशी जिन्हें पिकअप सहित पुलिस ने जब्त किया।
पिकअप में सवार मवेशी जिन्हें पिकअप सहित पुलिस ने जब्त किया।

दरअसल पाली में नया गांव ब्रिज के पास गुरुवार रात को गौ तस्करी के संदेह मैं गोभक्तों की ने एक पिकअप जीप रूकवाई। जिसमें दो बैल थे। जिन्हें नागौर से खरीदकर गुजरात ले जाया जा रहा था। गोभक्तों का आरोप था कि जीप चालक एक ही परमिट पर तीन राउंड कर चुका है और उन्होंने गौ तस्करी का संदेह जताया।

मौके पर टीपी नगर थाने से ASI समंदर सिंह टीम के साथ पहुंचे। पुलिस ने बैल परिवहन की बिल्टी होने पर जीप और बैल को रवाना करने की बात कही तो गोभक्त विरोध करने लग गए। गौभक्तों का आरोप है कि इस दौरान किसी ने कह दिया कि इन दो युवकों ने जीप में सवार लोगों से मारपीट की इस पर पुलिस मानाराम और जीतू को भी थाने ले गई।

गौ भक्तों का आरोप है कि थाने में दोनों गौ भक्तों से मारपीट एएसआई ने की वही एएसआई ने कहा कि कार्रवाई के दौरान उन्हें गंदी गाली दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर गौ भक्त काफी संख्या में थाने पहुंचे गए और मामले को लेकर उनकी एएसआई से भी तीखी बहस हो गई।

इसकी जानकारी मिलने पर टीपी नगर थानाप्रभारी भंवरलाल माली मौके पर पहुंचे। उन्होंने गौ भक्तों से समझाइश कर मामला शांत किया। देर रात को मवेशियों को लेकर आ रही गाड़ी को जब्त किया गया और उसमें सवार तीन जनों को शांति भंग में गिरफ्तार किया। थानाप्रभारी ने गोभक्तों आश्वासन दिया कि पूरे मामले की जांच की जाएगी। अगर गौ तस्करी का मामला निकलेगा तो नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। तब जाकर गौ भक्त शांत हुए।

तीन जनों को किया शांति भंग में गिरफ्तार टीपी नगर थाना पुलिस ने पिकअप में मवेशी लेकर आ रहे गुजरात के वडोदरा मंसूरी पुत्र मुबिन हुसैन, रोहित पुत्र गुलाब भाई और जुनैद भाई पुत्र इकबाल को शांतिभंग में गिरफ्तार कर जांच शुरू की।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार