इंस्टाग्राम पर महिला का फर्जी आईडी बनाकर अश्लील मैसेज कर धमकियां देने पर साइबर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला को बदनाम करने की धमकियां दे रहा था।
साइबर पुलिस थाना इंचार्ज सरोज बैरवा के अनुसार साइबर पुलिस थाने में महिला ने रिपोर्ट दी थी, जिसमें बताया कि उनके नाम की किसी अज्ञात व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बना रखी है। फर्जी आईडी से अज्ञात व्यक्ति अश्लील मैसेज कर समाज में बदनाम करने की धमकियां दे रहा है। जिस पर उनके नाम से इंस्टाग्राम आईडी को बंद कर कार्रवाई की जाए।
महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए साइबर थाने की विशेष टीम गठित की। जिसमें हेड कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार, वीरेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल रतनलाल, भरत सिंह, तिलकेश कुमार, अभिमन्यु सिंह ने तकनीकी जांच कर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाने वाले मानसिंह पुत्र दौलत सिंह राठौड़ निवासी भुकाला पुलिस थाना खमनोर को गांव भुकाला से डिटेन कर पूछताछ की। जिस पर उसने इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाने की बात कबूल की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।






