सीएम भजनलाल शर्मा शनिवार से शेखावटी अंचल के दौरे पर रहेंगे। अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा 18 विधानसभाओं में स्वागत और धन्यवाद सभाओं को संबोधित करेंगे। यमुना-जल समझौते के बाद सीएम भजनलाल शर्मा पहली बार इस तरह से शेखावटी अंचल के दौरे पर रहेंगे।
शेखावटी अंचल के तीन जिले सीकर, झुंझुनूं और चूरू में बीजेपी राजनीतिक तौर पर कमजोर स्थिति में है। विधानसभा चुनावों में बीजेपी इन तीनों जिलों की 21 में से 15 सीटों पर चुनाव हार गई थी। वह केवल 6 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई थी।
वहीं लोकसभा चुनावों में उसे शेखावटी की तीनों लोकसभा सीटों में हार का मुंह देखना पड़ा था। ऐसे में सीएम भजनलाल शर्मा का यह दौरा राजनीतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं। शुरू से ही शेखावटी में कांग्रेस मजबूत रही हैं। लेकिन पिछले साल हुए विधानसभा उप चुनावों में बीजेपी कांग्रेस से झुंझुनूं सीट छीनने में कामयाब रही थी।
ऐसे में अब पार्टी और सरकार दोनों शेखावटी अंचल में अपनी पकड़ मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ना चाहती हैं।
यमुना-जल समझौते को भुनाना चाहती है पार्टी
दरअसल, शेखावटी अंचल में लंबे समय से यमुना जल समझौते का मुद्दा लंबित चल रहा था। लेकिन प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने के साथ ही सीएम भजनलाल शर्मा ने इसे अपनी प्राथमिकताओं में रखा। उन्होंने 17 फरवरी 2024 को हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ 17 फरवरी 2024 को तत्कालीन केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में यमुना जल समझौते पर हस्ताक्षर किए।
समझौते के अनुसार राजस्थान के चूरू, सीकर, झुंझुनूं जिलों को 577 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी मिलेगा। इसके लिए दोनों राज्य संयुक्त रूप से डीपीआर तैयार करेंगे। इसके लिए राजस्थान 14 मार्च 2024 को ही अफसरों की टास्क फोर्स का गठन कर चुका है।
हालांकि पार्टी को लोकसभा चुनावों में इस समझौते का फायदा नहीं मिला। लेकिन अब बीजेपी इस मुद्दे का श्रेय लेकर शेखावटी अंचल में अपनी जड़े मजबूत करना चाहती हैं।
जयपुर से लेकर पिलानी तक होगा स्वागत सीएम भजनलाल शर्मा शनिवार सुबह साढ़े 9 बजे सड़क मार्ग से शेखावटी के दौरे के लिए रवाना होंगे। दौरे में शनिवार और रविवार को करीब 16 विधानसभा क्षेत्रों में उनके स्वागत का कार्यक्रम रखा गया हैं। यहां बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी सीएम भजनलाल शर्मा का यमुना जल समझौते को लेकर स्वागत करेंगे और आभार जताएंगे।
इन धन्यवाद सभाओं में से कई जगह सीएम भजनलाल शर्मा का संबोधन भी होगा। जयपुर से निकलने के बाद सीएम का आमेर,चौमू, श्रीमाधोपुर, खंडेला, दात्तारामगढ़, नीमकाथाना, धोद, लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर, मण्डावा, नवलगढ़, झुंझुनूं, उदयपुरवाटी, खेतड़ी, सूरजगढ़, पिलानी में सीएम भजनलाल शर्मा का स्वागत होगा।
आमजन की जनसुनवाई भी करेंगे अपने दौरे में सीएम भजनलाल शर्मा आमजन से भी मिलेंगे। पहले दिन वे सीकर के सर्किट हाउस में आमजन से मुलाकात करके जनसुनवाई करेंगे। वहीं दौरे के दूसरे दिन झुंझुनूं में आमजन से मुलाकात और जनसुनवाई का कार्यक्रम रखा गया हैं।
अपने दौरे के तीसरे दिन सोमवार को सीएम भजनलाल शर्मा चुरू जिले में रहेगे। इस दौरान वे जिले के मलसीसर में डेम का निरीक्षण करेंगे। वहीं चुरू पुलिस लाइन में संकल्प दिवस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।






