Home » राजस्थान » शराब के नशे में युवक पर चढ़ा दी बोलेरो-VIDEO:3 फीट उछलकर दूर जाकर गिरा, स्कूटी चकनाचूर; गाड़ी में सवार लड़के भागे

शराब के नशे में युवक पर चढ़ा दी बोलेरो-VIDEO:3 फीट उछलकर दूर जाकर गिरा, स्कूटी चकनाचूर; गाड़ी में सवार लड़के भागे

अलवर में दुकान के बाहर स्कूटी पर खड़े युवक को तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी चकनाचूर हो गई। वहीं युवक 3 फीट उछलकर दूर जाकर गिरा। गनीमत रही जान बच गई। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। मामला राजगढ़ कस्बे के गणेश पोल पर रविवार रात करीब पौने 10 बजे की है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- रात के समय सड़क पर लोग घूम रहे थे। इस दौरान घुमाव से तेज स्पीड में बोलेरो आते दिखाई दी। बोलेरो ने सड़क किनारे स्कूटी पर बैठे युवक को टक्कर मारी। इसके बाद उसमें सवार 3 युवक भागने लगे। एक युवक को पकड़कर लोगों ने पीटा। मौका देखकर वो भी भाग गया। युवक नशे में थे। इसके बाद पुलिस ने आकर बोलेरो को जब्त किया।

मौके पर मौजूद लोगों ने बोलेरो सवार एक युवक को पकड़कर पीटा। पुलिस के आने से पहले ही युवक लोगों के चंगुल से खुद को छुड़ाकर भाग गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने बोलेरो सवार एक युवक को पकड़कर पीटा। पुलिस के आने से पहले ही युवक लोगों के चंगुल से खुद को छुड़ाकर भाग गया।

कस्बे में रहने वाले मोनू अग्रवाल ने बताया- उनका भाई दुकान के बाहर स्कूटी पर बैठा था। बोलरो से टक्कर लगने के बाद वो उछलकर दूर जाकर गिरा। बोलेरो का एक पहिया स्कूटी के ऊपर चढ़ गया था। गनीमत रही भाई उछलकर सड़क पर जाकर गिरा और जान बच गई। उन्होंने बताया भाई के बच्चे भी कुछ दूरी पर ही आइसक्रीम खा रहे थे। बोलेरो के नंबर के आधार पर मालिक का पता लगाया जा रहा है। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में बोलेरो टक्कर मारते दिखी है।

शराब के नशे में गाड़ी चला रहे युवक ने सड़क किनारे स्कूटी पर बैठे युवक पर बोलेरो को चढ़ा दिया।
शराब के नशे में गाड़ी चला रहे युवक ने सड़क किनारे स्कूटी पर बैठे युवक पर बोलेरो को चढ़ा दिया।

हमलावर दे रहे धमकी

हादसे में घायल युवक राहुल अग्रवाल ने बताया- उनकी दुकान और घर एक ही जगह पर है। रात के समय दुकान के बाहर स्कूटी पर बैठा था। मेरे बच्चे पास में ही आइसक्रीम खा रहे थे। अचानक बोलेरो ने आकर टक्कर मार दी। भाई घायल हालत में हॉस्पिटल लेकर गए। प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया।

आज सुबह करीब 6 बजे 5 से 6 लोग गाड़ी में हमारे घर आए। मेरी बुजुर्ग मां ने गेट खोला। गाड़ी सवार बोले- आपने हमारे ड्राइवर को पकड़ रखा है। आपका बेटा बच गया है, देख लेना। मेरे भाई बाहर गए तो वो लोग भाग गए।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर