Home » राजस्थान » नौगांवा पुलिस ने साइबर ठग को किया गिरफ्तार:फर्जी मैसेज भेजकर की थी एक लाख की ठगी, 2 मोबाइल और एक सिम जब्त

नौगांवा पुलिस ने साइबर ठग को किया गिरफ्तार:फर्जी मैसेज भेजकर की थी एक लाख की ठगी, 2 मोबाइल और एक सिम जब्त

अलवर के रामगढ़ क्षेत्र में नौगांवा पुलिस ने एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी शोएब (22) कालाघाटा का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल किए गए दो मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किए हैं।

थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया-पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रामगढ़ वृत्ताधिकारी सुनील शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। मुखबिर की सूचना पर कालाघाटा गांव में दबिश दी गई।

आरोपी का तरीका बेहद चालाकी भरा था। वह ट्रूकॉलर से लोगों के नंबर हासिल करता था। उनके मोबाइल पर पैसे जमा होने के फर्जी मैसेज भेजता था। इसके बाद कॉल करके खाते में गलती से रुपए आने की बात कहता था। फोन पे के जरिए पैसे वापस करने को कहकर लोगों को अपनी बातों में फंसा लेता था।

छत्तीसगढ़ में भी आरोपी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज है। वहां उसने एक व्यक्ति से एक ही दिन में एक लाख रुपए से ज्यादा की ठगी की थी। पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

कार्रवाई में थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह के अलावा एएसआई मुसद्दीलाल, हैड कांस्टेबल चंद्रपाल और कांस्टेबल ओमप्रकाश गुर्जर, रविंद्र, हरीराम, मनमोहन और मुनीश शामिल थे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर