Home » राजस्थान » SMS हॉस्पिटल में छत का हिस्सा मरीज पर गिरा:सर्जिकल वार्ड में हुए हादसे से पेशेंट्स के होट, सिर और आंख के पास चोट लगी

SMS हॉस्पिटल में छत का हिस्सा मरीज पर गिरा:सर्जिकल वार्ड में हुए हादसे से पेशेंट्स के होट, सिर और आंख के पास चोट लगी

जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल (SMS) में आज सुबह 10.30 बजे एक वार्ड में छत का एक हिस्सा (प्लास्टर) गिर गया। इससे इस वार्ड में भर्ती एक मरीज बुरी तरह से घायल हो गया। घटना से वहां मौजूद अन्य मरीजों, उनके परिजनों और स्टाफ के सदस्यों में हड़कंप मच गया। घटना सर्जिकल वार्ड में हुई।

हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी का कहना है कि इस घटना में दो मरीजों के चोट आई है। दोनों मरीजों को चोट लगने के बाद ट्रीटमेंट दे दिया है। उनको दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। इस घटना से चोटिल हुए एक मरीज के चेहरे पर गहरे जख्म हो गए। उसके होट, सिर और आंख के पास कट लग गया। इससे काफी खून बहा। घटना सर्जिकल यूनिट-3 के एच वार्ड की है।

ओटी में लेकर लगाए टांके

सर्जरी डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ. ओम प्रभा ने बताया- घायल हुए दोनों मरीजों को घटना के बाद हाथों-हाथ ओटी में लेकर गए और दोनों के घावों का उपचार करके उनके टांके लगाए गए हैं। दोनों मरीज अब ठीक है।

वार्ड में रखे दो पलंग और टेबिल टूट गई।
वार्ड में रखे दो पलंग और टेबिल टूट गई।

ईंट से का बड़ा हिस्सा मरीज पर गिरा

स्टाफ का कहना है- जो हिस्सा गिरा वह देखने में बिल्कुल ठीक लग रहा था। वहां न कोई लीकेज था, न ही कोई सीलन जैसी स्थिति। आज सुबह अचानक डक्टिंग के पास एक बड़ा हिस्सा अचानक सीधे मरीज पर गिरा। इस कारण दो पलंग भी टूट गए, क अन्य टेबिल टूट गई।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार