Home » राजस्थान » आत्महत्या का मामला:पत्नी प्रेमी संग मिलकर कर रही थी परेशान, पति ने वीडियो बनाया और आत्महत्या कर ली

आत्महत्या का मामला:पत्नी प्रेमी संग मिलकर कर रही थी परेशान, पति ने वीडियो बनाया और आत्महत्या कर ली

वैशाली नगर इलाके में एक युवक ने पत्नी व उसके प्रेमी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। युवक ने आत्महत्या से पहले वीडियो बनाया। जिसमें प​त्नी के अफेयर से परेशान होना बताया। इस संबंध में मृतक यूपी के मथुरा निवासी सत्यप्रकाश की मां सोना सिंह ने शनिवार को वैशाली नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 3 मई की रात को उनके बेटे ने पत्नी सोनू, प्रेमी अनिल व संजू स्वामी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। सत्यप्रकाश ने तीनों से परेशान होकर मजबूरी में आत्महत्या करने का वीडियो भी बनाया है।

वीडियो में पत्नी सोनू, अनिल व संजू पर आरोप लगाया कि तीनों ने मुझे परेशान किया और वीडियो पुलिस तक पहुंचाने की मांग की। उसके बाद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने वीडियो के आधार पर तीनों पर केस दर्ज कर लिया। उसके बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। सत्यप्रकाश खातीपुरा में किराए के मकान में रहकर टैक्सी चलाते थे। करीब दो साल पहले बगरू निवासी सोनू से शादी हुई थी। जिसके पहले पति से दो बच्चे हैं। 2 मई को सुबह पत्नी से झगड़े के बाद वह शाम को मां से मिलने गया और रात को वापस लौट आया।

सत्यप्रकाश ने पुलिस पर भी आरोप लगाया कि तीनों से परेशान होकर वैशाली नगर थाने में शिकायत देने गया था, लेकिन किसी ने मेरी नही सूनी। इसलिए अब आत्महत्या करने के अलावा कोई उपाय नही बचा। अब तीनों को सजा मिले।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार