Home » राजस्थान » राजस्थान के 28 शहरों में कल होगा ब्लैकआउट:जैसलमेर-जोधपुर में बजाया सायरन; श्रीगंगानगर में ड्रोन उड़ाने पर रोक

राजस्थान के 28 शहरों में कल होगा ब्लैकआउट:जैसलमेर-जोधपुर में बजाया सायरन; श्रीगंगानगर में ड्रोन उड़ाने पर रोक

केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद राजस्थान के 28 शहरों में भी युद्ध के दौरान होने वाले हमले से बचने के लिए कल (7 मई) मॉक ड्रिल होगी। मॉक ड्रिल में सायरन बजते ही आधे घंटे के लिए सभी 28 शहर अंधेरे में डूब(ब्लैकआउट) जाएंगे। यह सायरन हवाई हमले से सतर्क करने के लिए बजाए जाते हैं।

केंद्र सरकार ने युद्ध के दौरान बचाव के लिए सिविल डिफेंस की तीन कैटेगरी में शहरों को बांटा है। इनमें कोटा और रावतभाटा (चित्तौड़गढ़) को सबसे संवेदनशील शहरों वाली कैटेगरी में रखा गया है।

वहीं, जयपुर सहित 18 शहरों को कम संवेदनशील वाली दूसरी कैटेगरी में रखा गया है। सबसे कम संवेदनशील वाली कैटेगरी में 8 शहर शामिल हैं। इन शहरों में रात में सायरन बजेंगे और ब्लैकआउट भी होगा।

मॉक ड्रिल का टाइम अभी तय नहीं है, लेकिन मंगलवार को जोधपुर, जैसलमेर समेत कई शहरों में मॉक ड्रिल के लिए तैयारी शुरू कर दी है। जैसलमेर, जोधपुर,बीकानेर में हवाई हमले से अलर्ट करने वाले सायरन बजाकर देखे गए। श्रीगंगानगर में ड्रोन उड़ाने पर रोक लगा दी गई। सरहदी इलाकों में रहने वाले लोगों का कहना है कि ऐसी तैयारियां आखिरी बार साल 1971 में देखी गई थीं।

सबसे पहले देखिए- राजस्थान में मॉक ड्रिल की तैयारियां

जैसलमेर के एक हॉस्टल में मॉक ड्रिल की प्रैक्टिस के दौरान बच्चे। सायरन बजते ही बच्चे पेट के बल लेट गए और कान बंद कर लिए।
जैसलमेर के एक हॉस्टल में मॉक ड्रिल की प्रैक्टिस के दौरान बच्चे। सायरन बजते ही बच्चे पेट के बल लेट गए और कान बंद कर लिए।
कोटा में सायरन की टेस्टिंग की गई।
कोटा में सायरन की टेस्टिंग की गई।
बीकानेर कलेक्टर नम्रता वृषिणी ने मंगलवार को मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर अधिकारियों से चर्चा की।
बीकानेर कलेक्टर नम्रता वृषिणी ने मंगलवार को मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर अधिकारियों से चर्चा की।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार